Nyk का प्रशिक्षण शिविर

नेहरू युवा केंद्र का युवा प्रशिक्षण शिविर 



  • युवा वालंटियरस ले रहे है नेतृत्व व सामुदायिक विकास का प्रशिक्ष 


हरिद्वार स्थित कश्यप आश्रम में नेहरू युवा केन्द्र हरिद्वार  के 3 दिवसीय "युवा नेतृत्व एवम सामुदायिक विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम" के दूसरे दिन प्रथम सत्र में प्रशिक्षुओं को  अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर ताइक्वांडो में स्वर्ण पदक विजेता आकांशा चौधरी ने युवाओ को जुडो-कराटे, नियुद्ध कौशल नीति का शारीरिक अभ्यास कराया एवम उसकी बारीकियां बताई  जीवन मे अचानक आने वाली विपदाओं से लड़ने का गुर भी सिखाया गया।  इसके उपरांत दूसरे सत्र में प्रशिक्षुओं को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य नवीन पंत ने "जीवन कौशल" जैसे महत्वपूर्ण विषय पर चर्चा करते हुए युवाओ से कहा कि अनुकूली तथा सकारात्मक व्यवहार ही वे योग्यताएँ हैं जो व्यक्तियों को दैनिक जीवन की माँगों और चुनौतियों से प्रभावी तरीके से निपटने के लिए सक्षम बनाती हैं।ये जीवन कौशल बड़ी ही सरलता सीखे जा सकते हैं, जिसके लिए युवा वर्ग को आग्रहिता पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। नवीन ने कहा कि आग्रहिता एक ऐसा व्यवहार या कौशल है जो हमारी भावनाओं, आवश्यकताओं, इच्छाओं तथा विचारों के सुस्पष्ट तथा विश्वासपूर्ण संप्रेपषण में सहायक होता है। यह ऐसी योग्यता है जिसके द्वारा किसी के निवेदन को अस्वीकार करना, किसी विषय पर बिना आत्मचेतन के अपने मत को अभिव्यक्त करना , या फिर खुल कर ऐसे संगवेगो जैसै … प्रेम ' क्रोध इत्यादि को अभिव्यक्त करना संभव होता हैं। यदि आप आग्रही हैं तो आपमें उच्च आत्म-विश्वास एव्ं आत्म- सम्मान तथा अपनी अस्मिता की एक अटूट भावना होती है। नवीन पंत ने युवाओ से जीवन को सरल एवम उच्च बनाने के लिए युवाओ से जीवन मे अनुशासन एवम समय प्रबंधन पर विशेष बल देने का अनुरोध करते हुए कहा कि 
आप अपना समय जैसै व्यतीत करते हैं वह आपके जीवन की गुणवत्ता को निर्धारित करता है।। समय का प्रबंधन तथा प्रत्यायोजित करना सीखने से, दबाव-मुक्त होने मे सहायता मिल सकती है। समय दबाव कम करने का एक प्रमुख तरीका, समय के प्रत्यक्षण मे परिवर्तन लाना है। समय प्रबंधन का प्रमुख नियम यह है कि आप जिन कार्यों को महत्त्व देते हैं उनका परिपालन करने मे समय लगाएँ या उन कार्यों को करने मे जो आपके लक्ष्यप्राप्ति मे सहायक हों। कार्यक्रम का संचालन करते हुए नेहरू युवा केन्द्र की जिला युवा समन्वयक अंकिता कोठियाल ने बताया कि इस शिविर में जिले के सभी विकास खण्डो से युवा आये हुए है एवम उनका उद्देश्य शिविर के माध्यम से युवाओ में नेतृत्व एवम सामुदायिक विकास की भावना को जागृत करना है। कार्यक्रम में नमामि गंगे के जिला परियोजना अधिकारी हिमांशु नेहरू युवा केन्द्र विकास खण्ड नारसन के एन०वाई०वी० विवेक त्यागी, अनुराग सैनी, प्रखर कश्यप, सागर सैनी, प्रियंका कुमारी, मीनू, मनु काजला, सुमित सिंह सहित 51 प्रतिभागी उपस्थित रहे


No comments:

Post a Comment

Featured Post

भाजपा ने मनाया जनजातीय गौरव दिवस

हरिद्वार 15 नवंबर भाजपा जिला कार्यालय हरिद्वार पर *15 नवंबर को जनजातीय गौरव दिवस* के रूप में मनाया गया। *भाजपा जिला अध्यक्ष संदीप गोयल* भगवा...