पूर्णाहुति


  • संत सम्मेलन, कन्या विवाह एवं महाप्रसाद के साथ पूर्ण हुआ श्री रामचरित मानस कथा महायज्ञ 

  •  

  • हरिद्वार 14 दिसंबर  श्री रामचरित मानस कथा महायज्ञ की पूर्णाहुति संत सम्मेलन, कन्या विवाह एवं महाप्रसाद के साथ हुई कथा के संरक्षक कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने इस अवसर पर समस्त सहयोगीयो और श्रद्धालुजनो का आभार प्रकट करते हुए कहा कि इतना बड़ा आयोजन भगवान राम की कृपा और संतजनो के आशीर्वाद से ही सम्भव हो पाया है उन्हों ने कहा कि भगवान के काम भगवान की कृपा से ही सम्भव होते है।पूर्णाहुति के अवसर पर महंत रूपेन्द्र प्रकाश के सानिध्य में संत सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें म0म0 स्वामी अर्जुन पुरी महाराज,बडा अखाड़ा उदासीन के कोठारी महंत प्रेम दास लाल माता वैष्णो देवी मंदिर के संचालक भक्त दुर्गा, शिवम् महंत, महंत रवि देव शास्त्री, आचार्य हरिहरानन्द, महंत जगजीत सिंह,महंत दिनेश दास सहित संतजन उपस्थिति रहे। इस अवसर पर 51 कुण्डी महायज्ञ का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य यजमान जगदीश लाल पाहवा, मुकेश कौशिक, अनिल कुमार 'कुमार ' प्रमोद पाँधी, रविन्द्र शर्मा, नरेश शर्मा, प्रमोद शर्मा, विश्वास सक्सेना, आलोक शर्मा रहे। कथा के संरक्षक कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक के सानिध्य में एक कन्या का विवाह भी सनातन हिन्दू  रीति रिवाज के साथ आयोजित किया गया जिसमें आयोजको ने वर वधू को उपहार देकर शुभ कामनाऐ प्रदान की, इस अवसर पर अन्नू कक्कड, बबीता शर्मा, कामनी सडाना, संगीत गिरि, संगीता गुप्ता, पूनम मखिजा, पार्षद अनिरूद्ध भाटी, राजेश शर्मा, विकास विक्की, उज्जवल पंडित, विदित शर्मा, दीपांशु विद्यार्थी आदि ने वर वधू को आशीर्वाद प्रदान किया। नौ दिवसीय कथा विश्राम के अवसर पर महा प्रसाद भोज का आयोजन किया गया जिसमें शहर से हजारों लोगों ने भगवान का प्रसाद ग्रहण किया इस व्यवस्था मे रमेश गौड, सुमित भार्गव, अनिल पुरी, संजीव मोर्या, संजय अग्रवाल, विष्णु शर्मा, संजना शर्मा, घनश्याम शर्मा, रविन्द्र रोड, विरेन्द्र चड्ढा मोहित कुमार सहित आयोजन समिति के सदस्यों ने सहयोग प्रदान किया।


No comments:

Post a Comment

Featured Post

विधायक प्रदीप बत्रा ने क्रिकेट खिलाड़ियों का किया उत्साहवर्धन

हरिद्वार 18 नवंबर श्री सत्य साईं सेवा समिति हरिद्वार द्वारा कल शाम किशोरी लाल क्रिकेट अकादमी, कृष्णा नगर Kankhal हरिद्वार में जनपद हरिद्वार ...