प्यार जताना हुआ मुश्किल

गजल प्यार जताना हुआ मुश्किल 


उससे प्यार हमको तो जताना भी हुआ मुश्किल।
उसपे जान ये अपनी बचाना भी हुआ मुश्किल।।


नफरत की हवा कैसी चली है शहर में मेरे।
अब इस शहर में मिलना मिलाना भी हुआ मुश्किल।।


मिलने की कभी उससे बड़ी हसरत हमें थी, प।
अब ऐसे मिले दामन छुड़ाना भी हुआ मुश्किल।।


दुनिया की नजर हमपे गड़ी है हम कहीं जाएं।
उसको तो गली में अब बुलाना भी हुआ मुश्किल।।


ऐसा जख्म मुझको यार मेरा दे गया यारब।
ऐसा जख्म के मरहम लगाना भी हुआ मुश्किल।।
दर्द गढ़वाली, देहरादून 


No comments:

Post a Comment

Featured Post

विश्व धर्म संसद एवं बगलामुखी महायज्ञ का हुआ समापन

* सनातन वैदिक राष्ट्र के निर्माण के संकल्प के साथ पूर्ण हुआ माँ बगलामुखी का महायज्ञ व विश्व धर्म संसद* *प्रयागराज महाकुम्भ में गूंजेगी बांग्...