राम कथा

 


श्री राम कथा का भव्य पंडाल लेने लगा है आकार


श्री कथा की तैयारीयो को दिया जा रहा है अन्तिम रूप 
मुकेश कौशिक की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई कलश यात्रा की तैयारी बैठक हरिद्वार 2दिसम्बर श्री रामचरित मानस कथा के लिए निर्माणाधीन पंडाल अब आकार लेने लगा है, खुबसुरत  वेंकट हाल ग्राउंड में होने जा रही नौ दिवसीय राम कथा की तैयारीयो को अंतिम रूप दिया जा रहा है  मैदान में जँहा हजारों लोगों की बैठने के लिए भव्य पंडाल बनाया जा रहा है वही मंगल कलश यात्रा के लिए अवधूत मंडल आश्रम में मुकेश कौशिक की अध्यक्षता में आयोजन समिति की बैठक आहुत की गई जिसमें कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने व्यवस्थाओ का जायज़ा लिया और आयोजन समिति के सदस्यों के साथ 5 दिसंबर को होने वाली मंगल कलश यात्रा की योजना को अंतिम रूप दिया। मंगल कलश यात्रा के विषय में जानकारी देते हुए  समिति के  संयोजक मुकेश कौशिक ने बताया कि 5 दिसंबर को इक्कीस सौ महिलाऐ पारंपरिक वेशभूषा में गोविंद घाट से गंगा जल से भरे कलश कथा स्थल तक शोभा यात्रा के साथ ला  कर स्थापित करेगी और कथा का शुभारंभ होगा
 अवधूत मंडल आश्रम में आयोजित तैयारी बैठक में रविन्द्र शर्मा, रमेश गौड, अन्नू ककक्ड,प्रदीप पाँधी, अनिल कुमार 'कुमार 'पद्म प्रकाश शर्मा, विश्वास सक्सेना, नरेश शर्मा, मयंक गुप्ता, दीपांशु विद्यार्थी संजय वर्मा, सहित आयोजन समिति के सदस्य उपस्थिति रहे।


No comments:

Post a Comment

Featured Post

मोदी के जन्मदिन पर भाजपा युवा मोर्चा ने किया रक्तदान

  सेवा पखवाड़ा के तहत भाजपा युवा मोर्चा के लगे शिविर का जिलाध्यक्ष भुल्लर ने रक्तदान कर किया शुभारंभ — प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन ...