एन वाई के का प्रशिक्षण शिविर सम्पन्न
नेहरू युवा केन्द्र हरिद्वार के द्वारा आयेजित 3 दिवसीय "युवा नेतृत्व एवम सामुदायिक विकास प्रशिक्षण" शिविर के समापन सत्र में प्रशिक्षुओं को प्रमाणपत्र वितरित किये गए। शिविर के दीक्षांत समारोह पर प्रशिक्षुओं को नेहरू युवा केन्द्र हरिद्वार की जिला युवा स्मसनवय अंकिता कोठियाल ने संबोधित करते हुए कहा कि आज का युवा ही देश के भविष्य की दिशा और दशा तय करेगा । अंकिता ने कहा कि वर्तमान में विश्व मे सबसे अधिक युवा कही है तो वो भारत मे है एवम यही कारण है कि देश की ये युवा शक्ति दिन प्रतिदिन भारत को पुनः विश्वगुरु बनाने कि ओर अग्रसर है। भारत के युवा प्रतिभाशाली हैं जो देश को विभिन्न क्षेत्रों में गौरवशाली महसूस करने का अवसर प्रदान कर रहे हैं। सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में भारतीय युवाओं के योगदान के बारे में सभी को पता है। विभिन्न खेलों में भारतीय युवाओं द्वारा जीते हुए पदक यह दर्शाते हैं कि वे कितने प्रतिभाशाली हैं , हालांकि हम इस तथ्य से इनकार नहीं कर सकते हैं कि देश में बेरोजगार और अशिक्षित युवाओं की संख्या कहीं अधिक है और हमें अभी भी बहुत लंबा रास्ता तय करना है। अंकिता ने आगे बोलते हुए कहा कि हमारे देश के युवा हमारे राष्ट्र का भविष्य हैं और जनसंख्या के सबसे गतिशील खंड का प्रतिनिधित्व करते हैं। भारत जैसे राष्ट्र के विकास में युवाओं और उनके कार्यों का योगदान है। देश का मूल्य उसके लोगों द्वारा जाना जाता है, यह लोगों की बुद्धि और कार्य है जो राष्ट्र की प्रगति की ओर जाता है। हमारे देश का प्रत्येक नागरिक हमारे देश की प्रगति और विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। यदि हमारे युवा गंभीरता से देश के विकास के लिए काम करना शुरू करते हैं, तो वे राष्ट्र के महत्वपूर्ण तत्व बन सकते हैं और इसके विकास और विकास में महत्वपूर्ण योगदान दे सकते हैं। कार्यक्रम में जिले के हर विकास खण्ड के लगभग 52 युवा उपस्थित रहे। इस दौरान नमामि गंगे के जिला परियोजना अधिकारी हिमांशु परगाई, नारसन ब्लॉक के एन०वाई०वी० विवेक त्यागी, उपेंद्र कुमार, अनुराग सैनी, प्रखर कश्यप, आशीष पाल, ललित कुमार, मीनू कुमारी, प्रियंका एवम मनु काजला आदि रहे
No comments:
Post a Comment