साहित्य,कवि गोष्ठी


  • मुकुट में जड़ा रहता है जो बड़ा है बड़ा रहता है

  •  

  • -धाद साहित्य एकांश की ओर से काव्य गोष्ठी का किया गया आयोजन.

  •  

  • -कवियों ने रचनाओं से समाज की विसंगतियों पर भी किया व्यंग्य.

  •  

  •  सामाजिक सरोकारों से जुड़ी संस्था धाद साहित्य एकांश की ओर से रविवार को हरिद्वार रोड स्थित राजधानी वेडिंग प्वाइंट में कवि गोष्ठी का आयोजन किया गया। इसमें कवियों ने समाज से जुड़ी विसंगतियों पर रचनाएं सुनाकर जहां लोगों को सोचने के लिए मजबूर किया, वहीं श्रृंगार रस की कविताओं से माहौल को खुशनुमा बनाया।
    सबसे पहले कवियत्री राजेश्वरी सेमवाल ने अपनी कविता से परमाणु हथियारों के प्रयोग पर प्रतिबंध लगाने का सुझाव दिया। इसके बाद संगीता बहुगुणा ने कभी तो मंजिल की तरफ चल जिंदगी, कभी तो अपना रास्ता बदल जिंदगीÓ सुनाकर जिंदगी की विसंगति को बयां किया। 
    मंजू काला ने Óदूर गगन से आई धूप, जोड़ सूरज से नाता, जोड़ सूरज से नाता, होले से शरमाई धूपÓ सुनाकर तालियां बटोरी। दर्द गढ़वाली के दो शेर मुकुट में जड़ा रहता है, जो बड़ा है बड़ा रहता हैÓ और तुम्हारे काम का चर्चा बहुत सुना मैंने। तुम्हारे नाम की धज्जी नहीं उड़ाऊंगा।।Ó को भी पसंद किया गया।
    इसके अलावा, निकी पुष्कर ने गजल हर मसर्रत मेरे दिल की कोई कहती है गजल। मेरे गम से भी पिघलती हुई बहती है गजलÓ।। और बिन पूछे दिल में आ बैठे हद करते हो। ख्वाब दिखाते कैसे-कैसे हद करते होÓ।। सुनाकर तालियां बटोरी। 
    इसके बाद, सुजाता पटनी ने हे पुरुषोत्तम अबकी बार नारी बन इस धरा पर तुम आ जाना, कितनी निर्भया रोज मिट मिट रही, अपनी आंखों से देखते जानाÓ सुनाकर नारी के अत्याचार की पीड़ा बयां की। कल्पना बहुगुणा ने मैं एक शब्द बनंू, तुम उसका अर्थ बन जाओ, मैं एक नदी बनूं, तुम सागर बन जाओÓ से ईश्वर का स्मरण किया। इसके अलावा वरिष्ठ कवियत्री डॉ. नीलमप्रभा वर्मा ने ओस की भीगी पलके उठाऊँ या की झुकाऊँ स्नेह से तुम्हे बुलाओ या कि रिझाऊँ।सुनील त्रिवेदी ने अगर किसी के सूने जीवन में,खुशी का पौधा रोप सको तो उस पल का आभार जताना, उस दिन को साकार समझना ' काव्य पाठ किया।कवि गोष्ठी का संचालन संगीता बहुगुणा ने किया। ललित सिमल्टी की भी उपस्थिति रही।


No comments:

Post a Comment

Featured Post

विधायक प्रदीप बत्रा ने क्रिकेट खिलाड़ियों का किया उत्साहवर्धन

हरिद्वार 18 नवंबर श्री सत्य साईं सेवा समिति हरिद्वार द्वारा कल शाम किशोरी लाल क्रिकेट अकादमी, कृष्णा नगर Kankhal हरिद्वार में जनपद हरिद्वार ...