संघे शक्ति कलयुगे (अश्विनी कौशिक)
ये देश संघ का ऋणी रहेगा,कल्पना करो कि अगर संघ के सरसंघचालक गोलवलकर जी ने हिन्दुओ के लिए एक राजनीतिक दल(जनसंघ बीजेपी)नही बनाया होता तो आज भारत का क्या हस्र हुआ होता,सड़क से संसद तक हिन्दुओ की आवाज कोंन उठा था ,राम मन्दिर,370,नागरीकता कानून,,दुनिया के सताए हिन्दू की चिंता कोंन करता ,ओर जेहादी घुसपैठियों को निकालने की भला कौन सोच सकता,,जब आज देखता हूं कि बीजेपी को छोड़ सारे राजनीतिक दल जेहादियो नक्सलियों घुसपैठियों मुस्लिमो की जेब मे बैठे है अगर आज बीजेपी जैसा राजनीतिक दल संघ संघ खड़ा नही करता तो इस देश की क्या दुर्गति होती सोचने मात्र से रोंगटे खड़े होजाते है ,,में इसी लिए कहता हूं कि अगर संघ पु सरसंघचालक गोलवलकर जी वर्षो पहले ये जान चुके थे कि सारी राजनीतिक जमात हिन्दुओ के विरोध में खड़ी है ऐसे में गुरु जी ने हिन्दुओ के लिए सामाजिक संगठनों के साथ एक राजनीतिक दल भी बनाया जिसका प्रारंभिक नाम जनसंघ ओर बाद में उसका नाम भारतीय जनता पार्टी बना।
सोचो संघ कितनी आगे की सोचता है हिन्दुओ ओर भारत भूमि के लिए । आज जब चारो तरफ जेहादी समर्थक राजनीतिक दलों के बीच मे बीजेपी को भगवा थामें हर चुनोती से संघर्ष करते देखता हूं तो अपने आप संघ को नमन करने के लिए सर झुक जाता है।
संघ ने अपनी हड्डिया गलाकर भारत भूमि और हिन्दू रक्षा के #सस्त्र बनाए है।
त्रेतायाम मन्त्र शक्ति,ज्ञान शक्ति सतयुगे, द्वापरे युद्ध शक्तिशच ,,संघ शक्ति कलयुगे।
No comments:
Post a Comment