संत समाज ने दी माता दर्शनानन्द जी महाराज को भावभीनी श्रद्धाजंलि
महंत केशवानन्द के संयोजन में गरीबदास परमानन्द आश्रम में सम्पन्न हुआ श्रद्धाजंलि समारोह
हरिद्वार, 25 दिसम्बर। उत्तरी हरिद्वार की प्रख्यात धार्मिक संस्था श्री गरीबदास परमानन्द आश्रम रामगढ़, हरिद्वार की आध्यात्मिक विभूति ब्रह्मलीनी माता दर्शनानन्द जी महाराज की तृतीय पुण्यतिथि के अवसर पर विगत तीन दिनों से चल रहे श्रद्धाजंलि समारोह के अंतिम दिन स्वामी परमानन्द महाराज की अध्यक्षता एवं म.मं. स्वामी हरिचेतनानन्द महाराज के सानिध्य में श्रद्धाजंलि सभा का आयोजन किया गया जिसमें जगदीश आश्रम के परमाध्यक्ष स्वामी योगेन्द्रानन्द महाराज ने ब्रह्मलीन माता दर्शनानन्द जी महाराज को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि पूज्य माता त्याग, तपस्या की साक्षात् प्रतिमूर्ति थी जिन्होंने अपना सारा जीवन गंगा जी के प्रति समर्पित कर दिया।
इस अवसर पर पार्षद अनिरूद्ध भाटी ने कहा कि श्री गरीबदास परमानन्द आश्रम हरिद्वार की प्रख्यात धार्मिक संस्था है जो मानव मात्र की सेवा में सदैव समर्पित रहती है। पूज्य माता दर्शनानन्द जी महाराज ने अपने जीवनकाल में जो कार्य किये उनके आलोक में यह संस्था सदैव अग्रसर होती रहेगी। आश्रम के महंत स्वामी केशवानन्द महाराज ने अपने गुरूदेव स्वामी परमानन्द महाराज को नमन करते हुए कहा कि ब्रह्मलीन माता दर्शनानन्द जी महाराज स्नेह और वात्सल्य की प्रतिमूर्ति थी उनकी स्नेह छाया में ही मुझ जैसे अकिंचन विद्यार्थी को ज्ञान की प्राप्ति हुई। उनके अधूरे कार्य को गुरूदेव की कृपा से पूरा करना मेरा धर्म है। उन्होंने कहा कि संतों के आशीर्वाद और गुरूदेव की कृपा से संस्था आगे बढ़ेगी ऐसा मेरा विश्वास है। इस अवसर पर म.मं. स्वामी प्रेमानन्द महाराज, म.मं. स्वामी सुरेन्द्र मुनि, स्वामी सुतीक्ष्ण मुनि, स्वामी ऋषिश्वरानन्द, पूर्व पालिकाध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी, बाबा कमलदास, स्वामी शिवानन्द, रविदेव शास्त्री, महंत दिनेशदास, महंत दीप्तानन्द, महंत कृष्णदेव, ट्रस्टी हरीश टुडेजा सहित देशभर से आये श्रद्धालु भक्त उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment