श्री राम कथा प्रथम दिवस


  •  श्री रामचरित मानस भगवान राम की पावन कथा का हैअनूपम ग्रंथ :-साध्वी विश्वेश्वरी देवी

  •  

  •  

  •  श्रीराम चरितमानस कथा का खूबसूरत कम्पाउण्ड में हुआ शुभारंभ

  •  

  • हरिद्वार 5दिसंबर  विश्व शांति और जन कल्याण के लिए श्री रामचरित मानस कथा का शुभारंभ महंत रूपेन्द्र प्रकाश के सानिध्य में व्यास पूजन,आरती, सहयोगीयो के सम्मान के साथ हुआ नौ दिवसीय कथा के प्रथम दिवस की बेला में कथा व्यास साध्वी विश्वेश्वरी देवी ने भगवान श्री राम के पावन चरणों में प्रणाम निवेदन करते हुए कहा कि श्री रामचरित मानस भगवान राम की पावन कथा का अनूपम ग्रंथ है जो समाज में मर्यादाओ को स्थापित करते हुए आदर्श जीवन जीने की प्रेरणा देता है उन्हों ने कहा कि श्री रामचरित मानस जीवन जीने की कला सिखाते हुए सम्पूर्ण जीवन को ही मंगलमय बना देता है।उन्हों ने कहा कि भगवान राम जन जन के आराध्य है और सनातन हिन्दू धर्म और दर्शन के आधार है और भगवान राम की कथा संशय रूपी किंतु परंतु को दूर  कर संमार्ग का मार्ग दिखाती हैं, कथा के प्रथम दिवस कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज, दिव्य प्रेम सेवा मिशन के संस्थापक आशीष गौतम, राष्ट्रीय संयोजक संजय चतुर्वेदी, पूर्व चेयरमैन राजकुमार अरोडा, राज्य मंत्री विनोद आर्य, प्रेसक्लब अध्यक्ष राजेश शर्मा,एसी ओहरी सहित विशिष्ट अतिथि शामिल हुऐ। कथा के शुभारंभ अवसर पर अनिल कुमार, जगदीश लाल पाहवा, आर के शर्मा, पद्म प्रकाश शर्मा, मुकेश कौशिक, रमेश गौड,नरेश शर्मा राजेश शर्मा, अन्नू कक्कड, बबीता कौशिक, संजय अग्रवाल, विष्णु शर्मा आदि ने पूजन में भाग लिया।


No comments:

Post a Comment

Featured Post

पन्नालाल भल्ला इंटर कॉलेज का हाई स्कूल इंटर परीक्षा परिणाम रहा संतोषजनक

हरिद्वार 19 अप्रैल पी बी म्युनिसिपल इन्टर कॉलेज हरिद्वार में आज घोषित बोर्ड परीक्षा परिणामों में हाईस्कूल परीक्षा में विद्यालय की कुमारी वर्...