- *यथार्थ जीवन के भी सुपर स्टार है अमिताभ बच्चन
धन्य है अमिताभ बच्चन जैसी महान विभूति **
दादा फाल्के फ़िल्म पुरुस्कार राष्ट्रपति जी से लेते हुए
सजल नेत्रों से कहा ***
ये सब मेरे माता पिता जी का ओर उस ईश्वर का आशीर्वाद है !!
फिल्मों के शौकीन लोग अमिताभ बच्चन जी को चाहे किसी भी रोल या अभिनीत चरित्र की वजह से सुपर स्टार कहते हो या मानते हो ! पर में इस एंग्री यंगमैन को यथार्थ ओर सांसारिक जगत का भी सुपर स्टार मानता हूं और दिल से नमन ओर वंदन करता हूँ
अपने पिताजी ( बाबूजी ) विख्यात कवि स्वर्गीय श्री हरिवंश राय बच्चन जी के निधन पर अमिताभ बच्चन जी उनके पुष्प लेकर हरिद्वार हर की पौड़ी आये थे !
नंगे पांव सफेद कुर्ता पाजामा पहने चेहरे पर शून्यता ओर गम की शिकन ' शरीर निढाल ओर सुस्त चाल " चलते हुए विधि विधान हिन्दू रीति रिवाज ओर धार्मिक परम्पराओ से पंडितों द्वारा पुष्प (फूल) गंगाजी में प्रवाहित कर काफी देर तक बहते फूलों को निहारते रहे !
घाट से बाहर आये भारी भीड़ ओर दर्शकों बचाकर पुलिस प्रशासन ने उन्हें उनकी गाड़ी तक पहुंचाया !
तो बेसब्री से इंतजार कर रहे अखबार वालो ने घेर ही लिया !
सबका एक ही सवाल ** अमित जी " सुना है आपने इन 3 दिनों से जल भी ग्रहण नही किया " और नंगे पांव आये हो और ये चहेरे पे झलकती पीड़ा !
क्या अपने बाबूजी का जाना इतना दर्द दे गया आपको ???
,************
अमर उजाला अखबार ने इस सवाल का जबाब कुछ यूं लिखा था ******
* होठ बन्द रहे बस सब कुछ कह गई आंखे !
अर्थात बिना कुछ कहे बिलख पड़े थे अमिताभ बच्चन !
********
जीवन के उच्च शिखर पर पहुंच कर भूल जाते है लोग मां बाप को !
पर अमिताभ बच्चन जैसे लोग फ़िल्म के ही नही वास्तविक जीवन के भी सुपर स्टार है !@
आज इस महान सख्शियत को दिल से सैलूट !!************* चौधरी भूपसिंह ऐडवोकेट लक्सर (हरिद्वार)***
No comments:
Post a Comment