स्वदेशी संदेश

#स्वदेशीसंदेश
#स्वदेशीचिट्ठी


वाह!स्वयं प्रधानमंत्री ने की,स्वदेशी खरीदने की अपील
मैं सामान्यतया 'मन की बात' कार्यक्रम सुनता नहीं हूं।किंतु कल सवेरे जैसे ही मैंने समाचार में पढ़ा कि प्रधानमंत्री जी ने स्वदेशी उपयोग करने, खरीदने की बात की है, तो मैंने यूट्यूब पर जाकर पूरी 'मन की बात' सुनी।
वास्तव में, जिस तरह उन्होंने उ:प्र: के फूलपुर की महिलाओं द्वारा चप्पल बनाने के उद्योग विकसित करने या बिहार में पुराने विद्यार्थियों द्वारा अपने गांव में चिकित्सा शिविर का आयोजन करने,जैसे सहज, सहभागिता के उदाहरण दिए हैं, वह निश्चित रूप से स्वदेशी के मूल विचार और भावना के 100% अनुरूप हैं।
वास्तव में ही इस समय देश भर में स्वदेशी के अनुकूल वातावरण बना है। इसीलिए तो सामान्य व्यक्ति से लेकर प्रधानमंत्री तक उसकी बात कर रहे हैं। कभी स्वदेशी को पिछड़ा, पुराना, गंवार विचार समझा जाता था किंतु अब वह भारत के अर्थशास्त्र का केंद्र बिंदु बनता जा रहा है। इसी से देश की रोजगार की समस्या भी हल होगी और इसी से ग्रोथ भी होगी।और यही सच्चे विकास का मार्ग भी है।
आपसे अनुरोध है कि यूट्यूब पर जाकर, परसों की 'मन की बात' अवश्य सुनें।
 
#सतीश कुमार


No comments:

Post a Comment

Featured Post

वैश्य कुमार धर्मशाला कनखल में हुआ गणेश महोत्सव का शुभारंभ

हरिद्वार 7 सितंबर भाद्रपद शुक्ल पक्ष चतुर्थी के दिन भगवान गणेश के जन्मोत्सव पर वैश्यकुमार धर्मशाला कनखल में धर्म रक्षा मिशन द्वारा जनमानस के...