- नगर निगम में चिकित्सालय निर्माण हेतु भूमि आवंटन का प्रस्ताव पारित होने से उत्तरी हरिद्वार में हर्ष की लहर
- 👉 भाजपा कार्यकर्त्ताओं ने श्री शिव शक्ति आश्रम पर किया क्षेत्रीय पार्षद अनिरूद्ध भाटी, विनित जौली व सुनीता शर्मा का भव्य स्वागत एवं मिष्ठान वितरण
हरिद्वार, 24 दिसम्बर। नगर निगम की बैठक में क्षेत्रीय पार्षद अनिरूद्ध भाटी द्वारा पावन धाम के सामने की भूमि पर चिकित्सालय निर्माण का प्रस्ताव नगर निगम में पारित कराने पर लम्बे समय से उत्तरी हरिद्वार में चिकित्सालय निर्माण की मांग कर रहे क्षेत्रवासियों में हर्ष की लहर दौड़ गयी। नगर निगम में प्रस्ताव रखने व प्रस्ताव का समर्थन करने के लिए उत्तरी हरिद्वार के भाजपा कार्यकर्त्ताओं ने श्री शिव शक्ति आश्रम पर एकत्रित होकर क्षेत्रीय पार्षद अनिरूद्ध भाटी, विनित जौली व सुनीता शर्मा का भव्य स्वागत करते हुए मिष्ठान वितरित किया।
इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी तीरथभान पाल की अध्यक्षता व भाजपा वार्ड अध्यक्ष नीरज शर्मा के संयोजन में आयोजित स्वागत कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए क्षेत्रीय धर्मशाला सुरक्षा समिति के संयुक्त महामंत्री श्यामसुन्दर शर्मा ने कहा कि उत्तरी हरिद्वार के नागरिक लम्बे समय से पावन धाम के सामने की भूमि पर चिकित्सालय निर्माण की मांग कर रहे हैं। क्षेत्रीय पार्षद अनिरूद्ध भाटी ने नगर निगम में प्रस्ताव पारित करवाकर अस्पताल निर्माण का मार्ग प्रशस्त किया है। इस कार्य के लिए सभी पार्षदगण व विशेषकर शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक बधाई के पात्र हैं, जिन्होंने उत्तरी हरिद्वार की पीड़ा को समझ कर यह कदम उठाया है।
इस मौके पर समाजसेवी तेजवंत धीमान व सुखेन्द्र तोमर ने कहा कि यह उत्तरी हरिद्वार के लिए गौरव के क्षण है, जब उनकी लम्बे समय से चिकित्सालय निर्माण की मांग मूर्त रूप लेेने की ओर अग्रसर हुई है। निश्चित रूप से उत्तरी हरिद्वार की जनता पार्षद अनिरूद्ध भाटी के साथ-साथ कंधे से कंधा मिलाकर अस्पताल निर्माण के लिए प्रयास जारी रखेगी।
इस अवसर पर पार्षद अनिरूद्ध भाटी ने कहा कि भूमि आवंटन का प्रस्ताव पारित होना तो अस्पताल निर्माण की दिशा में एक कदम है, असली मंजिल तो उस दिन हासिल होगी जिस दिन पावन धाम के सामने अस्पताल का निर्माण पूर्ण होगा। उन्हांेने कहा कि सभी पार्षदों के सहयोग व नगर विकास मंत्री मदन कौशिक की प्रेेरणा से यह प्रस्ताव नगर निगम में पारित हुआ है। सामूहिक प्रयास से ही शीघ्र ही यहां अस्पताल निर्माण का कार्य प्रारम्भ होगा।
पार्षद विनित जौली व सुनीता शर्मा ने कहा कि इस कार्य के लिए क्षेत्रीय पार्षद अनिरूद्ध भाटी, अनिल मिश्रा, अनिल वशिष्ठ समेत सभी पार्षद व मेयर बधाई के पात्र हैं जिन्होंने इस प्रस्ताव को सर्वसम्मति से नगर निगम में पारित किया। सूर्यकान्त शर्मा व अनुपम त्यागी ने कहा कि लम्बे समय से क्षेत्र के समाजसेवी संगठन व युवा साथी अस्पताल निर्माण के लिए संघर्ष कर रहे हैं। इस दिशा में पार्षद अनिरूद्ध भाटी का प्रयास मील का पत्थर साबित होगा। सभी युवा साथी मिलकर अस्पताल निर्माण के लिए प्रयास जारी रखेंगे। इस अवसर पर उपस्थित भाजपा कार्यकर्त्ताओं ने पार्षद अनिरूद्ध भाटी, विनित जौली व सुनीता शर्मा को शॉल भेंटकर उनका अभिनन्दन करते हुए मिष्ठान वितरित किया।
इस मौके पर मुख्य रूप से तीरथभान पाल, तेजवंत धीमान, सुखेन्द्र तोमर, अम्बूराम प्रजापति, नीरज शर्मा, भारत नन्दा, विनोद पाठक, दीपा पाठक, सुषमा, युवा मोर्चा मण्डल अध्यक्ष मुकेश पुरी, समाजसेवी विकल राठी, रमाकान्त शर्मा, गगन यादव, रूपेश शर्मा, अनुपम त्यागी, संदीप गोस्वामी, अनिल प्रजापति, श्यामसुन्दर शर्मा, दीपक रावत, दीपक पंत, आशु आहूजा, प्रमोद पाल, दिनेश शर्मा, मनोज निषाद, राजेन्द्र प्रजापति, सुमित बंसल, आदर्श पाण्डेय, नरेश पाल, उमेश पाण्डेय, धर्मवीर, मातृशक्ति समेत सैकड़ों भाजपा कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे।
Subscribe To
उत्तरी हरिद्वार में अब बनेगा अस्पताल
Featured Post
स्वामी गीतानंद जी महाराज को संत समाज ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि
ब्रह्मलीन स्वामी गीतानंद जी महाराज को संत समाज ने दी श्रद्धांजलि हरिद्वार 15 नवंबर तीर्थ नगरी हरिद्वार में संत सेवा, गौ सेवा और निर्धन असहा...
-
बहुत अच्छी जानकारी है कृपया ध्यान से पढ़ें . 👉ये है देश के दो बड़े महान देशभक्तों की कहानी.... 👉जनता को नहीं पता है कि भगत सिंह के खिल...
-
*लो जी जारी हो गई उत्तराखंड सरकार की guideline ,मुख्य सचिव ने बताया क्या खुलेगा क्या बंद रहेगा* देहरादून- मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने की...
-
#casualLeaveApplication
-
सरस्वती शिशु मंदिर गंगा निलियम में हुआ पुरस्कार वितरण समारोह हरिद्वार 10 मार्च ( आकांक्षा वर्मा संवादाता गोविंद कृपा हरिद्वार ) मायापुर ...
-
यमुना नदी स्वच्छ व निर्मल बनाने की प्रतिबद्धता के संकल्प संग दयालबाग एजुकेशनल इंस्टीट्यूट (डीईआई) ने मनाई एलुमनी कनेक्ट 2024 ज्योति एस, दय...
-
. सरस्वती शिशु मंदिर मायापुर में हरेला सप्ताह के अंतर्गत आयोजित की गई चित्रकला प्रतियोगिता हरिद्वार 19 जुलाई (आकांक्षा वर्मा संवाददाता गो...
-
गंगा सभा ने की प्रदेश सरकार से हरिद्वार में अस्थि प्रवाह कर्म को करने की अनुमति देने की मांग श्री गंगा सभा अध्यक्ष और महामंत्री ने नगर विका...
-
रुड़की 21 जनवरी( संजय सैनी संवादाता गोविंद कृपा रुड़की )भारतीय राष्ट्रवादी सैनी समाज संगठन हरिद्वार उत्तराखंड के जिला पदाधिकारियों की एक जूम...
-
🙏🏻 A P P E A L🙏🏻 From Daljeet Singh Maan (D S Maan) (AIMTC MANAGING COMMITTEE MEMBER, RTO TRAFFIC MEMBER & STATE PRE...
No comments:
Post a Comment