वाजपेयी जी का जन्मदिवस


  • भाजपाईयो ने श्रद्धा व उत्साह से मनाया वाजपेयी जी का जन्मदिवस 


रूडकी (ढंढेरा)   अनिल लोहानी संवाददाता  (गोविंद कृपा) शिव मंदिर ढंडेरा में अटल बिहारी वाजपेई के जन्मदिन के अवसर पर एक हवन का आयोजन किया गया उसके पश्चात उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई इसके साथ साथ आज तुलसी दिवस के उपलक्ष पर तुलसी का पूजन किया गया एवं गुरु गोविंद सिंह जी के परिवार द्वारा दी गई बलिदान को याद करते हुए उनको भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई इस कार्यक्रम में रवि राणा जी अशोक पांडे जी संजय सैनी जी मातबर सिंह जी जी श्याम बाबू शर्मा जी चौधरी  विनोद जी एवं मंडल के पूर्व कार्यकर्ता पदाधिकारी सम्मिलित हुए वही दूसरी ओर ग्राम मोहनपुरा मोहम्मदपुर में देवेंद्र पाल जी के कार्यालय में स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई जी के जन्म तिथि के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी एकत्रित हुए राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान को याद करते हुए उनको भावभीनी श्रद्धांजलि दी कार्यक्रम में निम्नलिखित लोग उपस्थित रहे बृजेश त्यागी जसवीर चौधरी ठाकुर संजय सिंह देवेंद्र पाल जितेंद्र नेगी धरम वीर आदेश त्यागी ठाकुर चंदन सिंह सोनू प्रमोद पुंडीर चौधरी विनोद विपिन यादव शेखर राणा रामनिवास  अनिल लोहानी श्याम बाबू शर्मा  पूरन बिष्ट एवं क्षेत्रवासी उपस्थिति रहे।


No comments:

Post a Comment

Featured Post

बजरंग दल ने निकाली शौर्य जागरण यात्रा

तेल लगाओ सरसों का हिसाब लेंगे वर्षों का: सोहन सिंह सोलंकी   देवभूमि उत्तराखण्ड को दैत्यभूमि नहीं बनने देंगे: सोहन सिंह सोलंकी  हरिद्वार ...