अब हमारा तुम्हारा जवाना नहीं

गजल


न आने का ये तो बहाना नहीं है।
ये कह दो के मौसम सुहाना नहीं है।।


सबब-ए-उदासी पता है तुम्हें भी।
अगर कोई पूछे बताना नहीं है।


ये कह दो जरा साकिया से खुदारा।
सिवा मैकदे के ठिकाना नहीं है।।


समंदर की लहरों जरा सब्र रखना।
लिखा नाम जो है मिटाना नहीं है।।


नजर से जमाने की बच के गुजरना।
तुम्हारा हमारा जमाना नहीं है।। 


dard garhwali, dehradun


No comments:

Post a Comment

Featured Post

विश्व धर्म संसद एवं बगलामुखी महायज्ञ का हुआ समापन

* सनातन वैदिक राष्ट्र के निर्माण के संकल्प के साथ पूर्ण हुआ माँ बगलामुखी का महायज्ञ व विश्व धर्म संसद* *प्रयागराज महाकुम्भ में गूंजेगी बांग्...