अभिनन्दन समारोह


  • ग्रामीणो ने किया कार्तिकेय जोशी का अभिनंदन 

  •  

  • ग्राम सराय में निवास करता है पी सी एस जे की परीक्षा में सफल रहे कार्तिकेय जोशी का परिवार 

  •  

  • हरिद्वार 12 जनवरी  विगत दिनों सिविल सर्विसेज जे की परीक्षा में उत्तराखंड टाप करने वाले अपर निदेशक वित्त, (सेवानिवृत्त) प्रमोद जोशी के पुत्र कार्तिकेय जोशी का ग्राम सराय में आयोजित एक कार्यक्रम में ग्रामीणो ने अभिनंदन कर सराय गाँव का नाम रोशन करने वाले कार्तिकेय जोशी के न्यायिक सेवा में जज बने पर अपनी ख़ुशी का इजहार किया। प्रतिष्ठ सरायवासी जगदीश यादव, प्रदीप यादव, संदीप यादव के  संयोजन मे आयोजित स्वागत समारोह की ये विशेषता रही कि मुस्लिम समुदाय के मौज्जि लोगों ने बड़ी संख्या में शामिल हो कर कार्तिकेय जोशी का स्वागत किया और उसे अपनी दुआओ से नवाजा, शकील प्रधान, यासीन प्रधान, मुकर्रम अंसारी, कासीम भाई ने अपने सम्बोधन में ग्राम सराय में निवास करने वाले जोशी परिवार जिसके कयी लोग पीसीएस रहे उनकी सफलता पर खुशी का इजहार किया। प्राईमरी स्कूल के प्रांगण में  जँहा कार्तिकेय के पिता ने पढाई की उसी प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता सुखदेव सिंह यादव ने तथा संचालन विनोद यादव, अमलेश शर्मा ने किया। इस अवसर पर भाजपा महिला मोर्चा की मंडल अध्यक्ष अनीता वर्मा, नंदनी शर्मा ने कार्तिकेय जोशी का स्वागत किया। इस अवसर पर  रमेश चंद शर्मा, जितेन्द्र शर्मा, समाज सेवी संजय वर्मा, अजीत कुमार, धनपाल, शिव कुमार, कृष्ण कुमार, बिरम सिंह, राजकुमार यादव, बिजेन्द्र, विनीत, अमित, उमेश अजय शर्मा, सहित कार्तिकेय जोशी के परिवार से ज्योत्सना जोशी समीक्षा अधिकारी लोकसेवा आयोग सहित परिजन उपस्थित रहे। प्रबुद्घ जनो, सरायवासी ने पुष्प गुच्छ, फूल माला और शाल उढाकर कार्तिकेय जोशी का अभिनंदन किया।


No comments:

Post a Comment

Featured Post

करतार सिंह भडाना एक सफल राजनीतिज्ञ के साथ मानवतावादी व्यक्तित्व है, जिनके लिए जनता की सेवा और उनका विश्वास ही एकमात्र लक्ष्य है

          मानवतावादी है करतार सिंह भडाना  हरियाणा की राजनीति  को अपने राजनीतिक चातुर्य और लोकप्रियता से प्रभावित करने वाले जन ने...