- अश्विनी चोपड़ा की अस्थिया गंगा जी मे की गई प्रवाहित
- किरण चोपड़ा, आदित्य चोपड़ा और परिजन अस्थिया लेकर पहुँचें हरकी पौड़ी
- आचार्य बालकृष्ण, स्वामी अवशेषानन्द महाराज, लाल माता वैष्णो देवी मंदिर के संचालक भक्त दुर्गा दास ने किरण चोपड़ा को दी सांत्वना।
हरिद्वार 26 जनवरी पंजाब केसरी अखबार के सम्पादक एवं करनाल से सांसद रहे दिवंगत अश्विनी चोपड़ा की अस्थिया लेकर उनकी पत्नी किरण चोपड़ा पुत्र आदित्य चोपड़ा अपने भाइयों एवं परिजनो के साथ रविवार को हरकी पौड़ी पहुँचें जँहा पर पतंजलि योग पीठ के महामंत्री आचार्य बालकृष्ण, गीता कुटीर से स्वामी अवशेषानन्द महाराज, लाल माता वैष्णो देवी मंदिर के संचालक भक्त दुर्गा दास एवं गंगा सभा के महामंत्री तन्मय वशिष्ठ आदी ने अस्थि कलश पर पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी। उनके तीर्थ पुरोहित ने विधी विधान के साथ अस्थिया गंगा जी मे प्रवाहित करवाई। इस अवसर पर प्रेसक्लब हरिद्वार के अध्यक्ष राजेश शर्मा, पंजाब केसरी के प्रभारी रहे वेद प्रकाश चौहान, रामेश्वर गौड, संजय चौहान, गगन नामदेव, विरेन्द्र शर्मा, विभिन्न अखबारो के पत्रकार और छाया कार उपस्थिति रहे। आचार्य बालकृष्ण, स्वामी अवशेषानन्द महाराज, भक्त दुर्गा दास और पंजाब केसरी अखबार से जुड़े प्रबुद्ध जनो ने दिवंगत अश्विनी चोपड़ा जी की आत्मा की शांति के लिए गंगा जी से प्रार्थना करते हुए किरण चोपड़ा, आदित्य चोपड़ा और उनके परिजनो को सांत्वना दी।
No comments:
Post a Comment