बापू को श्रद्धांजलि

नेहरू युवा केन्द्र के युवा मंडल अजीत पुर ने दी बापू को श्रद्धांजलि 


हरिद्वार  30 जनवरी  (प्रखर कश्यप, सवंददाता गोविंद कृपा)  नेहरू युवा केंद्र हरिद्वार द्वारा प्रमाणित नेहरू युवा मंडल अजीतपुर ने वात्सल्य वाटिका में आज दिनांक 30 जनवरी 2020 को गांधी जी की पुण्यतिथि पर किया गांधी जी को याद और उनके सपने स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत को पूरा करने की शपथ ली शपथ समारोह में वात्सल्य वाटिका के सह प्रबंधक पंकज चौहान जी ने कहा कि महात्मा गांधी राष्ट्रपिता एक सच्चाई के मार्ग पर चलें और विजय हासिल की ऐसा ही आज के युवा को करना चाहिए कार्यक्रम में नेहरू युवा केंद्र संगठन हरिद्वार के राष्ट्रीय स्वयंसेवक प्रखर कश्यप विनय मनीष प्रिंस प्रभात सौरभ सोनू अंकित राजेश प्रभाकर पंकज आदि उपस्थित रहे


No comments:

Post a Comment

Featured Post

स्वामी विवेकानंद एकेडमी का वार्षिक परीक्षा परिणाम हुआ घोषित

हरिद्वार/ श्यामपुर कांगड़ी 1 अप्रैल स्वामी विवेकानंद एकेडमी जूनियर हाई स्कूल में वार्षिक परीक्षा परिणाम एवं पुरस्कार वितरण समारोह में प्रतिभ...