भाजपा हरिद्वार का प्रबुद्ध सम्मेलन


  • किसी के भी खिलाफ नहीं है CAA:-.मदन कौशिक 


भाजपा  जिला हरिद्वार के द्वारा प्रबुद्ध नागरिक सम्मेलन में नागरिकता संशोधन अधिनियम 2019 को लेकर एक कार्यक्रम निष्काम सेवा ट्रस्ट भूपतवाला हरिद्वार के  सभागार में संपन्न हुआ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी उत्तराखंड सरकार में काबीना मंत्री माननीय मदन कौशिक का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ माननीय मदन कौशिक  ने उपस्थित प्रबुद्ध जनों को संबोधित करते हुए कहा की नागरिकता संशोधन अधिनियम 2019 पाकिस्तान ,बांग्लादेश अफगानिस्तान में धार्मिक आधार पर प्रताड़ित किए गए अल्पसंख्यक समुदायों को भारत में गरिमा पूर्ण जीवन जीने का अवसर प्रदान करने वाला कानून है इस कानून से किसी भी भारतवासी को डरने की आवश्यकता नहीं यह किसी भी धर्म ,पंत ,मजहब के अनुयाईयो को जो भारतीय है किसी भी रूप में प्रभावित नहीं करता श्री मदन कौशिक ने कहा की नागरिकता संशोधन अधिनियम 2019 के पारित होने के साथ जहां भारत ने अपने ऐतिहासिक दायित्व को पूरा किया है वहीं कांग्रेस वामपंथी वह अन्य दल इसे लेकर देश में दुष्प्रचार कर रहे हैं लोगों को गुमराह कर भड़काने में लगे हैं जबकि देश के प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी एवं देश के गृहमंत्री अमित शाह  ने स्पष्ट रूप से कहा है कि इस अधिनियम में किसी भी भारतीय के लिए चिंता करने वाली कोई बात नहीं है अमित शाह  ने संसद में साफ तौर पर कहा है कि यह अधिनियम सिर्फ नागरिकता देने के लिए है किसी भी भारतीय नागरिक की नागरिकता छीनने का अधिकार इस अधिनियम में नहीं है भाजपा के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी स्पष्ट रूप से कहा है की लंबे समय से अन्याय का दंश झेल रहे अल्पसंख्यक विस्थापितों को मोदी सरकार के प्रयासों से न्याय प्राप्त हुआ है मदन कौशिक ने कहा की ऐसे में कांग्रेस द्वारा किया जा रहा दुष्प्रचार कांग्रेस पार्टी और उसके नेताओं की  बद नीति का प्रमाण है जबकि आजादी के बाद महात्मा गांधी ने 1947 में ही कहा था कि पाकिस्तान में रहने वाले हिंदू, सिख ,जैन ,बौद्ध यदि वहां नहीं रहना चाहते तो वह भारत आ सकते हैं उन्हें नौकरी देना उनके जीवन को सामान्य बनाना उनके मान-सम्मान की रक्षा करना भारत सरकार का पहला कर्तव्य है इसके बाद 1950 में हुए नेहरू लियाकत समझौता हुआ जिसमें भारत और पाकिस्तान दोनों ने अपने अपने यहां रहने वाले अल्पसंख्यक समुदाय को सुरक्षा देने का वायदा किया था जिसको लेकर पाकिस्तान अपने अल्पसंख्यकों को सुरक्षा  व सम्मान देने में असफल रहा है जबकि भारत में अल्पसंख्यक समुदाय  पूरी तरह से सुरक्षित है और मौलिक अधिकारों से संपन्न है इतना ही नहीं आजादी के बाद  पाकिस्तान से अलग होकर बने बांग्लादेश में देश में अल्पसंख्यक समुदाय की खराब स्थिति को देखते हुए डॉ मनमोहन सिंह जैसे कांग्रेसी नेताओं व प्रकाश करात जैसे वामपंथी नेताओं ने भी अल्पसंख्यकों  के भारत आने का समर्थन किया आज भी वहां अल्पसंख्यको की स्थिति खराब है ननकाना साहिब गुरुद्वारे पर किए गए पथराव व धमकीया दिए जाने से स्थिति का अनुमान लगाया जा सकता है इसको लेकर भारत सरकार ने चिंता व्यक्त की है और भारतीय जनता पार्टी इस घटना की तीव्र शब्दों में निंदा करती है कराची के निकट स्थित 1000 वर्ष पुराने मंदिर को शौचालय बना देने का गंभीर मामला भी अभी प्रकाश में आया है ऐसे में वहां हिंदू सिख बौद्ध ईसाई जैन समुदाय को नित नई नई मुसीबतों का सामना करना पड़ता है मां बहन बेटियों की इज्जत सुरक्षित नहीं है धर्म परिवर्तन बेतहाशा किया जा रहा है ऐसे में यह अधिनियम धार्मिक आधार पर प्रताड़ना झेल रहे भारत में रह रहे शरणार्थियों के लिए जीने का अवसर प्रदान करता है इससे किसी को कोई घबराने की आवश्यकता नहीं है कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ जयपाल सिंह चौहान ने कहा है कि कांग्रेस वामपंथी दल निहित स्वार्थों के कारण सी ए ए का विरोध कर रहे है अपने आप को महात्मा गांधी जी का सच्चा अनुयाई बताने वाले यह कांग्रेसी उनकी बातों के विपरीत आचरण कर रहे हैं साथ ही साथ देश का वातावरण खराब करने में लगे हैं इससे उत्पन्न हिंसा में कई लोगों की जानें चली गई और अरबों रुपए की सरकारी व निजी संपत्ति को नुकसान पहुंचा लेकिन देश की जनता जागरूक है और वह इस बात को समझ रही है सच्चाई यह है कि कांग्रेस वामपंथी दल अपने अस्तित्व की अंतिम लड़ाई लड़ रहे हैं और इसी बौखलाहट में उनके द्वारा इस प्रकार का देश विरोधी आचरण किया जा रहा है होना तो यह चाहिए था कि कांग्रेस व वाम दलों के नेता पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचारों को लेकर पाकिस्तान के खिलाफ बयान देते और जुलूस निकालते लेकिन उनका व्यवहार बिल्कुल विपरीत है एक तरफ वह हिंदू ,सिख आदि अल्पसंख्यकों जिनमें अधिकांश दलित हैं गरीब है कि भारत आने के विरोध में जुटे हैं दूसरी ओर पाकिस्तान सहित इन देशों में रह रहे वो संकट मुसलमानों को हिंदुओं के भारत में आने की वकालत कर रहे हैं कांग्रेस और वामपंथी नेता बताएं कि वे भारत को क्या बना देना चाहते हैं  नागरिकता संशोधन अधिनियम 2019 की पृष्ठभूमि के आधार पर इन देशों से आए अल्पसंख्यको  को सम्मान का जीवन जीने का हक मिलेगा इस अधिनियम का एनआरसी से कोई लेना-देना नहीं है  कांग्रेस और वाम दल के नेता इसको लेकर अनावश्य भ्रम फैलाने का काम कर रहे हैं और लोगों को भड़का रहे हैं सभी प्रबुद्ध जनों को अधिनियम के संबंध में समाज के विभिन्न तबकों में जो भ्रम का वातावरण बना हुआ है उसको दूर करने में अपना सहयोग देंगे ताकि देश के प्रधानमंत्री देश हित में बड़े-बड़े फैसले लेने का काम जारी रखें सभी कार्यकर्ता भी इस विषय को लेकर जन जागरण अभियान में लगे हैं पत्रक वितरण का कार्य चल रहा है मिस कॉल का काम चल रहा है और विधानसभावार रेलिया निकाल कर के इस अधिनियम के संबंध में फैली भ्रांतियों को दूर करने का प्रयास किया जा रहा है कार्यक्रम में आए सभी प्रबुद्धजन समाज के मुख्य दायित्ववान लोग हैं समाज में आप सबकी बात को महत्व दिया जाता है इस संदर्भ में आप चर्चा करेंगे तो जो भ्रम लोगों में हैं और भ्रम के वातावरण को समाप्त करने में आपका सहयोग वांछनीय है कार्यक्रम में कर्नल वाई एच शेख ,कर्नल राजीव शर्मा, सीबीआरआई रुड़की के वरिष्ठ वैज्ञानिक सुनील शर्मा, सीनियर एडवोकेट ओम प्रकाश शर्मा, जीबी यूनिवर्सिटी पंतनगर के पूर्व वीसी मैथ्यू प्रसाद, उद्योगपति अरुण सारस्वत, हरिद्वार के समाजसेवी जगदीशलाल पाहवा एवं व्यापार मंडल के नेता  कैलाश केसवानी, भूतपूर्व प्राचार्य डॉक्टर सुखबीर सिंह चौहान ,बाल सदन स्कूल के प्रधानाचार्य राजेंद्र सिंह चौहान भारतीय जनता पार्टी के विधायक आदेश चौहान प्रदीप बत्रा ,संजय गुप्ता ,सुरेश राठौड़ ,देशराज करणवाल, एवं जिला उपाध्यक्ष संदीप गोयल अनिल अरोड़ा रोहित साहू, देवी सिंह राणा, मीडिया प्रभारी लव शर्मा, मोहित वर्मा ,जिला मंत्री राजीव भट्ट ,हरजीत सिंह, रजनी वर्मा,  ओबीसी आयोग की अध्यक्षा डॉ कल्पना सैनी ,सफाई आयोग के अध्यक्ष अमीलाल बाल्मीकि, किसान आयोग के अध्यक्ष राकेश राजपूत, पशु कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष डॉ विनोद आर्य, संस्कृत अकादमी के उपाध्यक्ष डॉक्टर प्रेमचंद शास्त्री , विनोद चौहान, पूनम चौहान ,ममता चौहान, मनु रावत ,पार्टी के वरिष्ठ नेता अश्वनी कोशिक , राकेश गिरी ,राजपाल सिंह , राजेश सैनी , सुनील सैनी ,आदेश सैनी ,ललित मोहन अग्रवाल, अशोक त्रिपाठी, विमल कुमार , संजय सहगल ,विकास तिवारी ,अनुसूचित मोर्चा के अध्यक्ष चतर सेन ,अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष राव जमीर, युवा मोर्चा के अध्यक्ष सागर गोयल, वीरेंद्र तिवारी व सभी मंडल अध्यक्ष आदि उपस्थित रहे


No comments:

Post a Comment

Featured Post

करतार सिंह भडाना एक सफल राजनीतिज्ञ के साथ मानवतावादी व्यक्तित्व है, जिनके लिए जनता की सेवा और उनका विश्वास ही एकमात्र लक्ष्य है

          मानवतावादी है करतार सिंह भडाना  हरियाणा की राजनीति  को अपने राजनीतिक चातुर्य और लोकप्रियता से प्रभावित करने वाले जन ने...