भाजपा की रैली 12 जनवरी


  • देशहित में है नागरिकता संशोधन बिल : मदन कौशिक


👉 12 जनवरी को ऋषिकुल मैदान से हरकी पैड़ी तक निकाली जायेगी विशाल रैली
👉


 


रैली को सफल बनाने के लिए शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने ली पार्षदों व भाजपा मण्डल अध्यक्षों की बैठक


हरिद्वार, 09 जनवरी। प्रदेश भाजपा के आवाह्न पर प्रत्येक विधानसभा में सीएए के समर्थन में निकलने वाली रैली की श्रृंखला में हरिद्वार विधानसभा में 12 जनवरी को प्रातः 11 बजे ऋषिकुल मैदान से हरकी पैड़ी तक विशाल रैली का आयोजन किया जायेगा। इस संदर्भ में रैली को सफल बनाने हेतु विधानसभा हरिद्वार के संयोजक व शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने हाइवे स्थित एवोड होटल में भाजपा पार्षदों व मण्डल अध्यक्षों की बैठक लेकर रैली को सफल बनाने का आवाह्न किया। 
इस अवसर पर शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने कहा कि नागरिकता संशोधन कानून किसी की नागरिकता छीनने का नहीं बल्कि नागरिकता देने का कानून है। जिसमें पाकिस्तान, अफगानिस्तान व बांग्लादेश के अल्पसंख्यकों हिन्दू, सिक्ख, जैन, बौद्ध, पारसी जिन्हें वहां प्रताड़ित किया जा रहा है उन्हें नियमानुसार अन्तर्राष्ट्रीय मानकों के अनुरूप देश की नागरिकता दी जायेगी इससे देश के अल्पसंख्यकों को कोई खतरा नहीं है। उन्होंने कार्यकर्त्ताओं का आवाह्न करते हुए कहा कि हरिद्वार का संदेश समूचे देश-दुनिया में जाता है। इस नाते हरिद्वार के भाजपा कार्यकर्त्ताओं की जिम्मेदारी बनती है कि वह अधिक से अधिक संख्या में रैली में शामिल होने के लिए जन मानस को प्रेरित करें। 
भाजपा मण्डल अध्यक्ष वीरेन्द्र तिवारी, राजकुमार व मयंक गुप्ता ने कहा कि  भाजपा ने अपने संकल्प पत्र में नागरिकता संशोधन बिल को पास करने का संकल्प किया था। जिसको भाजपा ने पूरा किया है। जिस पर विपक्ष द्वारा हो-हल्ला करने का कोई कारण नहीं बनता। विपक्ष सरकार की उपलब्धियों से बौखलाकर देश के अल्पसंख्यकों को गुमराह करने का काम कर रहा है।  
पार्षद अनिरूद्ध भाटी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी निरंतर देश को सशक्त बनाने वाले फैसले ले रहे हैं। जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाना, राम मंदिर निर्माण, तीन तलाक पर कानून बनाने का ऐतिहासिक फैसला सरकार की दृढ़ इच्छा शक्ति को व्यक्त करता है। आज समूचा देश सीएए के समर्थन में एकजुट हो रहा है। शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक के नेतृत्व में होने वाली यह रैली ऐतिहासिक साबित होगी।
पार्षद राजेश शर्मा व सुनील अग्रवाल गुड्डू ने कहा कि भाजपा जो वायदे देश की जनता से किए थे उन वायदों को पूरा करने में भाजपा लगी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह निरंतर देश को सशक्त बनाने वाले फैसले ले रहे हैं जिससे विपक्षी दलों को अपने अस्तित्व का खतरा नजर आ रहा है। 
पार्षद अनिल मिश्रा व राधेकृष्ण शर्मा ने कहा कि नागरिकता संशोधन बिल पर हो-हल्ला कर विपक्ष सिर्फ अपनी राजनीति को चमकाने का काम कर रहा है। आज भाजपा ने कोई मुद्दा विपक्ष के पास नहीं छोड़ा है। देश निरंतर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में सशक्त, समृद्ध बन रहा है। देश की जनता विपक्ष की अराजक नीतियों का कड़ा जवाब देगी। 
बैठक में 12 जनवरी को आयोजित होने वाली रैली को सफल बनाने के लिए सभी पार्षदों व पदाधिकारियों ने संकल्प लिया। 
इस अवसर पर बैठक में मुख्य रूप से पार्षद ललित रावत, राजेश शर्मा, पिंकी चौधरी, एकता गुप्ता, मोनिका सैनी, अनिल वशिष्ठ, सचिन अग्रवाल, निशा नौडियाल, विकास कुमार, राधेकृष्ण शर्मा, प्रशांत सैनी मन्नू, नितिन शर्मा माणा, शुभम मंडोला, पीएस गिल, पूर्व सभासद सुभाषचन्द, रामेश्वर बदौरिया, लखनलाल चौहान, कन्हैया खेवड़िया, भूपेन्द्र, सतेन्द्र चौधरी, दीपक शर्मा, गौरव भारद्वाज, विनित जौली, भारती बिष्ट, पूरण पाण्डेय, अमित गौतम, तरूण नैयर, विमलशर्मा साटू उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Featured Post

विधायक प्रदीप बत्रा ने क्रिकेट खिलाड़ियों का किया उत्साहवर्धन

हरिद्वार 18 नवंबर श्री सत्य साईं सेवा समिति हरिद्वार द्वारा कल शाम किशोरी लाल क्रिकेट अकादमी, कृष्णा नगर Kankhal हरिद्वार में जनपद हरिद्वार ...