भल्ला कालेज में मनाया गया गणतन्त्र दिवस

भल्ला कालेज में धूम धाम के साथ मनाया गया 71वां गणतन्त्र दिवस


हरिद्वार 26 जनवरी  भल्ला कालेज में ७१ वां  गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। प्रात: विद्यालय से प्रधानाचार्य कैप्टेन ओ०पी०गौनियाल के नेतृत्व में छात्र-छात्राओं व समस्त स्टाफ ने प्रभात फेरी निकाली, जो नगर निगम, तुलसी चौक, शिव मूर्ति चौक,बस स्टैंड, देवपुरा चौक होते हुए कालेज में समाप्त  हुई। ९:३० बजे प्रधानाचार्य 
दर्शाया ध्वजारोहण किया गया। विद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। इस अवसर पर एच आर डी ए के कर्मचारी दीपक सेमवाल द्वारा चलाए जा रहे १ काल बार सेवन लाइफ के अंर्तगत सभी छात्र-छात्राओं व स्टाफ को एक प्रधानाचार्य दर्शाया शपथ दिलवाई गई, जिसमें कि लोगों को यह जागरूक करने की कोशिश की गई है कि हम लोग जो ब्लेड प्रयोग करते हैं उसे किचन के कूड़ेदान में डाल देते हैं या नुकीली वस्तुएं, कांच के टुकड़े डाल देते हैं,यह खाने की वस्तुओं के साथ कूड़े वाला ले जाता है और वह उसे डम्पिग ग्राउन्ड में डाल देता है,जिसे गाय या अन्य जानवर खाते हैं जो उनके लिए जानलेवा साबित हो जाता है। इसी प्रकार शादी के अवसर पर हम लोग जरूरत से ज्यादा खाना ले लेते हैं और फिर उसको फेंक देते हैं,जबकि काफी लोग भूखे पेट ही सोते हैं।शपथ के पश्चात सभी को मिष्ठान वितरण किया गया।


No comments:

Post a Comment

Featured Post

ई मेक ने लगाई मस्ती की पाठशाला

हरिद्वार 10 जनवरी नमामि गंगे, चंडी घाट पर इमैक समिति द्वारा घाट के निर्धन बच्चों के लिए निरंतर संचालित की जा रही  "मस्ती की पाठशाला...