भूमि केबल

अनियोजित भूमिगत विद्युत लाईन के कार्य से क्षेत्रवासी बेहाल : अनिरूद्ध भाटी



  • 👉 क्षेत्रीय पार्षद अनिरूद्ध भाटी ने नगर विकास मंत्री मदन कौशिक, सिटी मजिस्टेªट/नोडल अधिकारी हरिद्वार/भूमिगत विद्युत लाईन यूपीसीएल, हरिद्वार एवं अधिशासी अभियन्ता कुम्भ मेला/भूमिगत विद्युत लाईन यूपीसीएल, हरिद्वार को ज्ञापन सौंपकर की त्वरित कार्रवाई की मांग 

  •  

  • हरिद्वार, 09 जनवरी। यूपीसीएल की देखरेख में निजी कम्पनी द्वारा भूमिगत विद्युत लाईन के कार्य को अनियोजित रूप से करने से उत्तरी हरिद्वार भूपतवाला के क्षेत्रवासियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस संदर्भ में अनियोजित भूमिगत विद्युत लाईन के कार्य से क्षेत्रवासियों को हो रही परेशानी से राहत दिलाने के लिए पार्षद अनिरूद्ध भाटी ने शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक, सिटी मजिस्टेªट/नोडल अधिकारी हरिद्वार/भूमिगत विद्युत लाईन यूपीसीएल, हरिद्वार एवं अधिशासी अभियन्ता कुम्भ मेला/भूमिगत विद्युत लाईन यूपीसीएल, हरिद्वार को ज्ञापन सौंपकर त्वरित कार्रवाई की मांग की है। 
    पार्षद अनिरूद्ध भाटी ने ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि यूपीसीएल की देखरेख में निजी कम्पनी द्वारा हरिद्वार में भूमिगत बिजली लाईन डालने का कार्य किया जा रहा है। अफसोसजनक स्थिति यह है कि केबल डालने का कार्य बिना किसी नियोजन व सम्बन्धित विभागों के तालमेल के अभाव में किया जा रहा है। जिसके चलते कहीं सीवर की लाईन तो कहीं पानी की लाईन क्षतिग्रस्त हो रही है। 
    उन्हांेने कहा कि वार्ड नं. 3 दुर्गानगर, भूपतवाला में निजी कम्पनी ने मानकों को ताक पर रखकर पेटी कॉन्ट्रैक्टर को खुदाई व पाईप लाईन डालने का कार्य सौंप दिया है। कुशल इंजीनियरों के अभाव में अनुभवहीन पेटी कॉन्ट्रैक्टर द्वारा लापरवाही से कार्य किया जा रहा है। जिसके चलते पहले सर्वानन्द घाट के सामने पानी की राइजिंग लाईन क्षतिग्रस्त हुई थी। तो अब मुखिया गली  की अनेक संकरी ब्रांच गलियों में हुई खुदाई से सड़क बैठ गयी है तथा गड्ढों के चलते क्षेत्रवासियों का घर से निकलना भी मुश्किल हो गया है। जगह-जगह हुए गड्ढे बच्चों व वृद्धजनों के लिए खतरे का सबब बन गये हैं। मुखिया गली, दुर्गानगर में अनेक स्थानों पर बड़े-बड़े गड्ढे खोद दिये गये हैं। महीना भर बीत जाने के बाद भी उनमें केबल नहीं डाली गयी है। वाहनों का आवागमन तो दूर पैदल निकलना भी दूभर हो गया है। इस संदर्भ में जनता की परेशानी को देखते हुए समय-समय पर शहरी विकास मंत्री ने निर्देशित किया था कि सम्बन्धित कम्पनी जल संस्थान व सीवर विभाग से तालमेल बनाकर कार्य करें तथा पानी अथवा सीवर की लाईन क्षतिग्रस्त होने पर अविलम्ब मरम्मत करवायी जाये तथा गड्ढों को तुरन्त भरा जाये, किन्तु अफसोसजनक स्थिति यह है कि माननीय मंत्री जी के निर्देशों की भी संबंधित विभाग व निजी कम्पनी तथा पेटी कॉन्ट्रैक्टरों द्वारा अवहेलना की जा रही है। जिससे क्षेत्रीय जनता व भाजपा कार्यकर्त्ताओं में आक्रोश व्याप्त है।
    पार्षद अनिरूद्ध भाटी ने कहा कि यदि इस संदर्भ में निजी कम्पनी व यूपीसीएल ने पानी व सीवर लाईन की मरम्मत व खोदी गई सड़कों की तुरन्त मरम्मत की व्यवस्था नहीं की तो क्षेत्र की जनता भूपतवाला में इस प्रकार का अराजक कार्य नहीं होने देगी तथा गैर जिम्मेदार निजी कम्पनी के खिलाफ प्रचण्ड आन्दोलन किया जायेगा। 
    शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने आश्वस्त किया कि शीघ्र ही इस संदर्भ में अधिकारियों को उक्त समस्या के निदान के लिए निर्देशित किया जायेगा तथा शीघ्र ही विशेष अभियान चलाकर सड़कों की मरम्मत करावायी जायेगी।
    इस अवसर पर ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से भाजपा मण्डल अध्यक्ष वीरेन्द्र तिवारी, तरूण नैयर, पूरण पाण्डेय, पार्षद अनिल मिश्रा, विनित जौली, अनिल वशिष्ठ, पूर्व सभासद लखनलाल चौहान, नीरज शर्मा, पूर्व पार्षद कन्हैया खेवड़िया, रूपेश शर्मा, सुखेन्द्र तोमर, सूर्यकान्त शर्मा, हंसराज आहूजा, गंगाराम पाल, जनेश्वर त्यागी, विष्णु उपाध्याय, सुमन बब्बर, दिनेश सैनी, भारत नन्दा, सोनू शर्मा, अनुपम त्यागी, संदीप गोस्वामी, रामदयाल यादव, नाथीराम प्रजापति, भागीरथ प्रजापति, किरणपाल प्रजापति, गगन यादव, अम्बूराम प्रजापति, अनिल प्रजापति, आशू आहूजा, आदित्य यादव, बलदेव कश्यप समेत सैकड़ों कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Featured Post

विधायक प्रदीप बत्रा ने क्रिकेट खिलाड़ियों का किया उत्साहवर्धन

हरिद्वार 18 नवंबर श्री सत्य साईं सेवा समिति हरिद्वार द्वारा कल शाम किशोरी लाल क्रिकेट अकादमी, कृष्णा नगर Kankhal हरिद्वार में जनपद हरिद्वार ...