डा0 निशंक जी की कविता

*शीर्षक:- आह से उपजा गान*


अब दर्द न देना है तुमको, मैं दर्द स्वयं ही ले लूँगा |


ये मेरे सारे दर्द इन्हें मैं ख़ुशी-ख़ुशी सब सह-दूँगा |


मुझको तो खुशियाँ ही देनी, दुनिया की पीड़ा ले लूँगा |


बची हुई थोड़ी खुशियाँ भी ला दुनिया को दे दूँगा |


मेरे हर पग पीड़ा पहुँचाओ,इस पर भी सबका हक़ होगा


हर आह से उपजा गान, कल जग का पथ-दर्शक होगा |
             
--डॉ० रमेश पोखरियाल "निशंक"🌹


No comments:

Post a Comment

Featured Post

विश्व धर्म संसद एवं बगलामुखी महायज्ञ का हुआ समापन

* सनातन वैदिक राष्ट्र के निर्माण के संकल्प के साथ पूर्ण हुआ माँ बगलामुखी का महायज्ञ व विश्व धर्म संसद* *प्रयागराज महाकुम्भ में गूंजेगी बांग्...