- लो कलो बात.सुनो शरजील इमाम के देश विरोधी बयान
मित्रो ये शरजील इमाम है जो भारत को तोड़ने की बात कर रहा है...
शरजील इमाम ने 16 जनवरी को अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में कहा कि मुझे 5 लाख संगठित मुसलमानों की जरूरत है जिससे हम "चिकन नेक" पर कब्जा करके सेना का रास्ता रोक देंगे और पूर्वोत्तर के सारे राज्यो को भारत से काट देंगे...
ये चिकन नेक (मुर्गे की गर्दन जैसा) 22 किमी का सकरा रास्ता है जो पूर्वोत्तर को सारे देश से जोड़ता है और ये मुस्लिम बहुल इलाका है
मित्रो भारत के खिलाफ चीन की युद्ध नीति में यही बात शामिल है जिसकी कोशिश उसने 2 साल पहले डोकलाम में की थी जिसे मोदी जी के नेतृत्व में भारत की सेना ने नाकाम कर दिया था..
शरजील इमाम ने कहा कि असम के लोग रेल की पटरी पर इतना मलबा डाल दे कि जिसको उठाने में ही एक महीना लग जाये और रास्ते भी रोक दो ताकि सेना का मूवमेंट रुक जाये...
मित्रो ये शरजील इमाम दिल्ली के शाहीन बाग इलाके में चल रहे आंदोलन का प्रमुख है और इसने देश के खिलाफ किये जा रहे बहुत बड़े षड्यंत्र को उजागर कर दिया है..
शरजील इमाम जैसे नमक हरामो को ये देश अब और नमक नही खिला सकता, इनके जैसे गद्दारो को इस देश मे अब नमक मिलेगा तो सिर्फ जेल की सलाखों के पीछे....
अलीगढ के एसएसपी ने खुद शरजील के खिलाफ FIR दर्ज कराई है और बहुत जल्दी ये देशद्रोही अपना अंजाम देखेगा।
हम करे..राष्ट्र आराधन
No comments:
Post a Comment