दूधाधारी व्यापार मंडल का गठन

दूधाधारी व्यपार मंडल का


हुआ गठन 


नयी कार्यकारिणी ने ली शपथ 


हरिद्वार  व्यापारियों द्वारा वैष्णव धाम भूपतवाला मैं दूधाधारी व्यापार मंडल का सभी  व्यापारी भाइयों के द्वारा श्री दूधाधारी व्यापार मंडल का सर्वसम्मति से गठन किया गया एवं शपथ दिलाई  गई इसमें सभी व्यापारियों द्वारा निर्विरोध श्री प्रेम राणा जी को अध्यक्ष श्री मोहन चंद्र पुनेठा जी को महामंत्री व श्री वीरेंद्र गोस्वामी जी को कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई इस अवसर पर माननीय  जिला अध्यक्ष श्री सुरेश गुलाटी जी  जिला महामंत्री श्री संजीव नैयर जी शहर अध्यक्ष  श्री कमल बृजवासी जी बड़े भाई श्री अनिरुद्ध  भाटी जी शहर महामंत्री श्री राजीव पराशर जी एवं वरिष्ठ व्यापारी नेता श्री राजकुमार गुप्ता जी संदीप कुमार जी संजय अग्रवाल जी के साथ गणमान्य लोग उपस्थित रहे सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को  को बहुत-बहुत बधाई


No comments:

Post a Comment

Featured Post

पार्षद प्रत्याशियों के कार्यालयों के शुभारंभ के साथ बीजेपी के चुनाव प्रचार ने पकड़ी तेजी

हरिद्वार 8 जनवरी भाजपा ने नगर निगम चुनाव के कार्यालय उद्घाटन की श्रृंखला में आर्यनगर तपोवन नगर संदेशनगर आचार्यन गुरुकुल हनुमंतपुरम जगजीतपुर ...