गणतंत्र दिवस का जश्न

संजय चोपड़ा के नेतृत्व में लघु व्यापारीयो ,विभिन्न संस्थाओ ने मनाया गणतन्त्र दिवस का जश्न


हरिद्वार में 71 वे गणतंत्र दिवस की धूम , चंडी घाट मार्ग रेलवे रोड   पर लघु व्यापार एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने तिरंगा फहराया ,वहीं मैक्सी टैक्सी यूनियन मलिन बस्ती पुल जटवाड़ा ,भूपतवाला इत्यादि क्षेत्रों में भी यूनियनों के कार्यालय पर संजय चोपड़ा द्वारा तिरंगा फहराने का कार्यक्रम जारी रहा|राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे की छत्रछाया में असंगठित क्षेत्र के रेडी पटरी श्रमिक यूनियन चौकीदार संगठनों ने लघु व्यापारियों को सामूहिक रूप से स्वच्छता के प्रति जागरूक कराते हुए मां गंगा के संरक्षण पर्यावरण के प्रति संकल्पित करते हुए स्वच्छता  के प्रति जागरूकता की शपथ ली ।
इस अवसर पर पूर्व कृषि उत्पादन मंडी समिति अध्यक्ष लघु व्यापारी नेता संजय चोपड़ा ने कहा जिस प्रकार से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश स्वच्छता के प्रति जागरूकता के लिए जन जागरण अभियान चलाया है उसी को आगे बढ़ाते हुए असंगठित क्षेत्र के रेडी पटरी के लघु व्यापारी अपने अपने कारोबारी स्थलों पर कूड़ेदान व मां गंगा के संरक्षण पर्यावरण के प्रति जागरूकता खुले में सोच जैसे मार्गदर्शन पर संकल्पित होकर जन जागरण किए जाएंगे । उन्होंने यह भी कहा भारत सरकार में राज्य सरकार द्वारा भारत स्वच्छता मिशन के दृष्टिगत सभी सामाजिक संगठनों को एकजुटता के साथ बढ़-चढ़कर देश को आगे बढ़ाने के लिए एक सच्ची निष्ठा के साथ अपना धर्म कर्म समझते हुए आगे आना चाहिए ।
71 वे गणतंत्र दिवस के अवसर पर अपने राष्ट्रीय ध्वज की छतरछांव में भारत स्वच्छता मिशन के प्रति जागरूकता की संकल्पित शपथ लेते भूपेंद्र सिंह राजपूत मनोज कुमार मंडल जय सिंह बिष्ट मोहनलाल पाल प्रभात चौधरी वीरेंद्र सिंह देवानंद नौटियाल राजकुमार कश्यप छोटे लाल शर्मा बालकिशन कश्यप मोतीराम श्याम जीत प्रमोद जाटव ओमप्रकाश कालिया पंडित मनीष शर्मा पंडित चंद्र प्रकाश शर्मा नईम सलमानी तस्लीम अहमद यामीन अंसारी मंजू पाल गुड्डी देवी सुनीता चौहान सुमित्रा देवी गीता देवी आशा अरोड़ा आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे ।


No comments:

Post a Comment

Featured Post

ई मेक ने लगाई मस्ती की पाठशाला

हरिद्वार 10 जनवरी नमामि गंगे, चंडी घाट पर इमैक समिति द्वारा घाट के निर्धन बच्चों के लिए निरंतर संचालित की जा रही  "मस्ती की पाठशाला...