जरासी तकलीफ सारी उम्र का सुख

😊😊भविष्य के लिए N R c, CAA, जनसंख्या नियंत्रण बहुत जरूरी है


एक पिता अपनी 2 माह की बेटी को टीका लगवाने हॉस्पिटल जाता है। टीका लगाने से पहले डॉ. ने समझाया बच्ची रोयेगी बहुत, बाद में हल्का बुखार भी आएगा , टीका लगने वाले स्थान पर सूजन भी आएगी । 


मैंने डॉ. से कहा ऐसा टीका क्यों लगाना ? 
डॉ.ने कहा-पर इस टीके से बच्ची को भविष्य में बड़ी बीमारियां नहीं होगी । बच्ची की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ जायेगी । 


मैं सब कुछ समझ चुका था और अपनी बेटी को दर्द सहने और दर्द में देखने को तैयार हो गया ।
 
दोस्तों देश को भी वही टीका लग रहा है, थोडा सा दर्द सह लीजिये.. 
कुछ दिन की परेशानी 5 पीढ़ियों 
के उज्जवल भविष्य की गारंटी है..


जो लोग कह रहे हैं कि नोटबंदी, GST, CAA, NRC से 130 करोड़ भारतीयों को तकलीफ हो रही है,कृपया लिस्ट से मेरा नाम काट दें, मुझे कोई तकलीफ नहीं 🤔


No comments:

Post a Comment

Featured Post

विश्व धर्म संसद एवं बगलामुखी महायज्ञ का हुआ समापन

* सनातन वैदिक राष्ट्र के निर्माण के संकल्प के साथ पूर्ण हुआ माँ बगलामुखी का महायज्ञ व विश्व धर्म संसद* *प्रयागराज महाकुम्भ में गूंजेगी बांग्...