- विधायक स्वामी यतीश्वरा नंद के नेतृत्व में हरिद्वार ग्रामीण विधान सभा में उत्साह के साथ मनाया गया गणतन्त्र दिवस
स्वामी यतीश्वरा नंद के नेतृत्व मे हरिद्वार ग्रामीण विधान सभा में गणतंत्र दिवस समारोह उत्साह के साथ मनाया गया विधायक स्वामी यतीश्वरा नंद महाराज ने सर्वप्रथम वेद मन्दिर आश्रम में राष्ट्रध्वज फहराकर गणतंत्र दिवस कार्यक्रम मनाया गया, फिर गुरुकुल महाविद्यालय ज्वालापुर में राष्ट्रध्वज फहराकर गणतंत्र दिवस कार्यक्रम मनाया गया। हैदराबाद रियासत के भारत में एकीकरण के लिए पहला जत्था वेद मन्दिर आश्रम से ही सन 1947 में गया था। गुरुकुल महाविद्यालय से हजारों क्रांतिकारी वीर आजादी के आंदोलन में शामिल हुए। स्वतंत्रता का अर्थ उस समय अंग्रेजों से आजादी था। आज हमारे देश को गरीबी, बेरोजगारी, गैर-बराबरी, अशिक्षा, भ्रष्टाचार से भी स्वतन्त्रता चाहिए। काफी कुछ हासिल किया गया है काफी कुछ हासिल करना है अभी। भारतवर्ष का संविधान इस परिपूर्ण स्वतन्त्रता को हासिल करने की कुंजी है। जमाल पुर में ग्राम प्रधान सुशील राज राणा ने ध्वजारोहण किया, भाजपा महिला मोर्चा की मंडल अध्यक्ष अनीता वर्मा ,विनय राज राणा, नाथी राम, जगवीर सिंह, ने लोगों को सम्बोधित किया ।
No comments:
Post a Comment