जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता

स्वस्थ, ऊर्जावान युवा ही देश की है ताकत :-स्वामी यतीश्वरा नंद 
नेहरू युवा केन्द्र के जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं का विधायक स्वामी यतीश्वरा नंद ने किया
किया शुभारंभ 
भाजपा जिला अध्यक्ष डॉक्टर जयपाल सिंह चौहान ने किया खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन 
हरिद्वार 27 जनवरी  नेहरू युवा केन्द्र के तत्वावधान में जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन ग्राम पंजनहेडी के नवजीवन जूनियर हाई स्कूल के प्रांगण में हरिद्वार ग्रामीण विधान सभा के विधायक स्वामी यतीश्वरा नंद ने किया और भाजपा  जिलाध्यक्ष डॉक्टर जयपाल सिंह चौहान ने खिलाड़ियों का परिचय लेकर  उनका उत्साह वर्धन किया। दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता में हरिद्वार के पाँच विकास खंडो के खिलाड़ी और टीमें प्रतिभाग कर रही है। जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं में खो खो, दौड, लम्बी कूद, वालीबॉल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। खेले प्रतियोगिता में खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन करने भाजपा के जि़ला अध्यक्ष डा0 जयपाल सिंह चौहान पंजनहेडी खेल मैदान पर पहुँचें जिनका स्वागत नेहरू युवा केन्द्र की जिला समन्वयक अंकिता कोठियाल, भाजपा युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष अमित चौहान, महिला मोर्चा की मंडल अध्यक्ष अनीता वर्मा, खेल प्रतियोगिता के संयोजक दिनेश कश्यप, प्रखर कश्यप, डा0 बिजेन्द्र सिंह चौहान, धर्मेन्द्र चौहान, मिथिलेश शर्मा आदि ने किया।
 उद्घाटन समारोह में खिलाड़ियों को सम्बोधित करते हुए विधायक स्वामी यतीश्वरा नंद ने कहा कि स्वस्थ और सेहतमंद युवा ही देश की ताकत है नेहरू युवा केन्द्र देश के युवाओ का सर्वांगिण विकास करने और आत्मनिर्भर करने के लिए खेल प्रतियोगिताओं और कौशल विकास की ट्रेनिंग देने का आयोजन करता है जो सराहनीय कार्य है।नेहरू युवा केन्द्र की जिला समन्वयक अंकिता कोठियाल ने बताया कि जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता दो दिन चलेगी जिसमें ब्लाक स्तर पर आयोजित खेल प्रतियोगिताओं की विजयता टीमें प्रतिभाग कर रही है जिनके निर्णायक मैच मंगलवार को आयोजित किये जाऐगे और विजेता टीमों को पुरस्कृत किया जाएगा। उद्घाटन सत्र में ग्राम पंजनहेडी, अजीत पुर  ,शाह पुर, खानपुर, भोगपुर, आदि ग्रामीण क्षेत्रों से युवा बालको और बालिकाओ की टीमें प्रतिभाग कर रही है।


No comments:

Post a Comment

Featured Post

फेरूपुर में ग्रामीण कल्याणकारी विकास समिति की ओर से वितरित किए गए कंबल

हरिद्वार /फेरूपुर 26 दिसंबर ग्राम फेरुपुर स्थित डिग्री कॉलेज में ग्रामीण कल्याणकारी विकास समिति की ओर से आयोजित कंबल वितरण कार्यक्रम में मुख...