कशमीरी पंडित सर्वानंद कौल

वो सर्वानन्द कौल जिनके घर एक दुर्लभ कुर'आन होती थी


वो  सर्वानंद कौल जो हमेशा मुस्लिमों को अपना भाई समझते उनके हश्र से सबक लो


सर्वानन्द कौल "प्रेमी" कश्मीर के जाने माने कवि भी थे और ज्ञानी माने जाते थे। जब घाटी में कश्मीरी हिन्दुओं का क़त्ल और इस्लामिक आतंक की वारदातें शुरू हुई तो उनके रिश्तेदारों ने भी उन्हें घाटी से निकल जाने की सलाह दी। लेकिन प्रेमी जी तो “धर्म-निरपेक्ष” परम्पराओं में यकीन रखते थे। उनके घर में पूजा घर में कुर'आन नाम की किताब की एक दुर्लभ प्रति भी उसी इज्ज़त से रखी होती थी, जैसे अन्य धर्म-ग्रन्थ होते थे।


उनका ये “धर्म निरपेक्षता” का सपना 29 अप्रैल, 1990 की शाम तब टूटा जब कुछ हथियारबंद इस्लामिक आतंकी उनके घर में घुस आये. इस्लामिक आतंकियों ने घर के सारे सदस्यों को एक कमरे में इकठ्ठा कर दिया | इस्लामिक आतंकियों ने एक सूटकेस में घर का सारा कीमती जेवर, नगदी, पश्मीना जैसी चीज़ों को भरने का हुक्म दिया। महिलाओं ने जो जेवर पहने थे वो भी इस्लामिक आतंकियों ने छीन लिए।


इस भरे हुए सूटकेस को उठा कर इस्लामिक आतंकियों ने बूढ़े और आशक्त सर्वानन्द कौल को अपने साथ चलने को कहा। इस्लामिक आतंकियों का कहना था कि वो सर्वानन्द कौल "प्रेमी" को थोड़ी देर में छोड़ देंगे। इस मौके पर उनके बेटे वीरेंद्र कौल को लगा कि बूढ़े पिताजी अकेले इतना वजन लेकर जायेंगे कैसे ? चले भी गये तो अँधेरे में अकेले लौटेगें कैसे ? वीरेंद्र कौल ने पिता के साथ उसे ले चलने की गुजारिश की। बाप-बेटा दोनों इस्लामिक आतंकियों के साथ रवाना हुए।


दो दिन बाद जब उनकी लाशें मिलीं तो उनकी जो हालत इस्लामिक आतंकियों ने की थी उसे देखकर एक बार तो हिटलर के नाज़ी भी शर्मा जायेंगे। भौंह के ठीक बीच में जहाँ सर्वानन्द तिलक लगाते थे, वो हिस्सा गर्म सलाख से जला दिया गया था। उनकी खाल खींच ली गई थी। पूरे शरीर को सिगरेट से दागा गया था | हाथ पांव की हड्डियाँ तोड़ दी गई थीं। बाप और बेटे दोनों की आँखें नोच ली गई थीं। उन्हें फांसी पर टांग कर मारा गया था और फिर निश्चिन्त होने के लिए लाशों में गोली भी मार दी गई थी।   Jago secular hindu jago


No comments:

Post a Comment

Featured Post

वैश्य कुमार धर्मशाला कनखल में हुआ गणेश महोत्सव का शुभारंभ

हरिद्वार 7 सितंबर भाद्रपद शुक्ल पक्ष चतुर्थी के दिन भगवान गणेश के जन्मोत्सव पर वैश्यकुमार धर्मशाला कनखल में धर्म रक्षा मिशन द्वारा जनमानस के...