नेहरू युवा केन्द्र की जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं का समापन

जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं में लक्सर और खानपुर ने मारी बाजी
वालीबॉल, कबड्डी प्रतियोगिताओं के फाईनल मैचो के साथ  नेहरू युवा केन्द्र की दो दिवसीय जिला खेल प्रतियोगिताओं का हुआ समापन 


ग्राम पंजनहेडी के नवजीवन जूनियर हाई स्कूल के मैदान पर सम्पन्न हुई जिलास्तरीय खेल प्रतियोगिता 


हरिद्वार 28 जनवरी   भारत सरकार  के युवा कार्यक्रम, खेल मंत्रालय की स्वायत्तशासी संस्था नेहरू युवा केन्द्र के तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता के अंतिम दिन वालीबॉल और कबड्डी के फाईनल मैंच लक्सर और खान पुर  की टीमों के माध्यम खेले गए जिसमें वालीबॉल की प्रतियोगिता में लक्सर की टीम ने खान पुर की टीम को शिकस्त दी और कबड्डी प्रतियोगिता में भी लक्सर की टीम  ने अपनी श्रेष्ठता सिद्ध करते हुए खान पुर की टीम को हराया। नेहरू युवा केन्द्र की जिला समन्वयक अंकिता कोठियाल, भाजपा युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष अमित चौहान, दिनेश कश्यप, समाजसेवी संजय वर्मा, सुशील चौहान, एनवाईके के वालिंटीयर प्रखर कश्यप ने  विजेता और उपविजेता  टीमों को पुरस्कृत किया। इस अवसर पर समाजसेवी कुँवर पाल, नवजीवन जूनियर हाई स्कूल के प्राचार्य अनुज कुमार, शिक्षक तहेन्द्र सिंह, अनिल कुमार, सविता रानी, वर्षांत कश्यप आदि उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Featured Post

गुरुकुल आयुर्वैदिक कॉलेज में मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस

उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय गुरुकुल परिसर हरिद्वार में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया हरिद्वार, 8 मार्च उ...