संत वाणी

*श्रद्धा के बिना सिद्धि नहीं!*


🙏🏻🚩🌹   👁❗👁   🌹🚩🙏🏻


एक बाबू जी थे| अंग्रेजी पढ़े-लिखे, कोट-बूट-हैट-पतलून पहनने वाले| वे सदा अंग्रेजी ही बोलते थे| नौकर पर बिगड़ते तो अंग्रेजी में गाली देते और कुत्ते पर प्रसन्न होते तो अंग्रेजी में आशीर्वाद देते|


बाबूजी के एक लड़का था| दुर्भाग्य से वह बीमार हो गया| डॉक्टर आये| एक, दो, चार डॉक्टर आये और लड़के की भुजा में सुई चुभाकर चले गये| वैद्य आये, हकीम आये, बटिका दी और दवा खिलायी; पर लड़का अच्छा नहीं हुआ| उसकी बीमारी बढ़ती ही गयी|


एक दिन एक साधु आये| साधु ने कहा – 'हनुमान् जी को सिन्दूर चढ़ा दो और सवा सेर लड्डू, तो लड़का अच्छा हो जायगा|'


बाबूजी ने कहा – 'मैं पत्थर को पत्थर ही मानता हूँ, पर तुम कहते हो तो सिन्दूर पोतकर लड्डू दिखा आऊँगा' लड़के के अच्छे होने की लालच में वे इतना कर आये|


परंतु लड़के की बीमारी वैसी ही रही|


सबेरे बाबूजी साधु के पास गये और बोले कि 'लड़का अच्छा नहीं हुआ|' साधु ने कहा – 'लाओ मुझे दो सिन्दूर, घी, मिठाई, फूल और धूपबत्ती|'


साधु ने हनुमान् जी की पूजा की और प्रसाद का सिन्दूर लड़के के मस्तक पर लाकर लगा दिया| लड़का उठकर बैठ गया| उसका ज्वर उतर गया| बाबूजी ने आश्चर्य से पूछा – 'तुम्हारी पूजा से यह अच्छा हो गया, मेरी पूजा से क्यों नहीं हुआ?'


'तुमने पूजा ही कहाँ की?' साधु ने कहा –


'मैंने पूजा तो की|'


'बिना श्रद्धा के पूजा कैसी और बिना पूजा के बिमारी कैसे मिटती?'


   🌹🙏🏻🚩 *जय सियाराम* 🚩🙏🏻🌹
      🚩🙏🏻 *जय श्री महाकाल* 🙏🏻🚩
    🌹🙏🏻 *जय श्री पेड़ा हनुमान* 🙏🏻🌹
🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻


No comments:

Post a Comment

Featured Post

सुशासन के पक्षधर थे अटल बिहारी वाजपेई :- प्रोफेसर बत्रा

हिमालय जैसे अटल व्यक्तित्व के धनी थे अटल बिहारी वाजपेई: प्रो बत्रा। हरिद्वार 23 दिसंबर, 2024  महाविद्यालय में सोमवार को छात्र कल्याण परिषद ए...