भाजपा की सरकार दिल्ली के शाहीन बाग में महीने से चल रहे प्रदर्शन को रोक क्यों नहीं रही है?
शाहीन बाग़ का सच -
दिल्ली के शाहीनबाग पर इकठ्ठा हुजूम पर कुछ लोग भाजपा को यह सलाह दे रहे हैं कि वो इस प्रदर्शन पर उसी तरह से हमला करें जैसे कांग्रेस ने बाबा रामदेव के ऊपर रात्रि में किया था लेकिन ये प्रायोजित भीड़ कांग्रेस ने इसलिए ही तो रोक रखा है कि भाजपा ऐसा करने को विवश हो|
कांग्रेस ने चारा फेंक जाल बिछाया है और टकटकी लगाए अपनी पूरी ब्रिगेड के साथ इन्तेजार में बैठी है, इस चारे में उसने छोटे छोटे बच्चों को रखा है तो 80-90 साल के वृद्धों को भी रखा है|
लाठीचार्ज हुआ तो गोली बम फोड़ने वाले लोग भी छुपे हुए तैयार बैठे हैं ताकि मामला बड़ा हो सके भाजपा को एक आततायी, लोकतंत्र की हत्यारी, आजादी छीनने वाली, हिटलरशाही सरकार का दर्जा दिया जा सके और बाद में अगले किसी भी चुनाव में भुनाया जा सके जैसे ही ये होगा प्रेस कॉन्फ्रेंस, अस्पतालों का दौरा, कुछ मुआवजा, लल्लनटॉप, क्विंट, बीबीसी, ndtv रखैलों से न्यूज़ बनवाना, चिंदीचोर कन्हैय्या, शेहला, स्वरा आदि कौवों से कांव कांव करवाना, कोर्ट में केस डालने से लेकर मानवाधिकार एजेंसी को उतारते हुए एक पूरा जाना पहचाना सीरीज है जिसे अब सभी जानने लगे हैं।
"अगर मैं जानता हूँ तो ये भाजपा नहीं जानती है क्या ?"
भाजपा को कोई भी एक्शन नहीं लेना चाहिए ..........ये लोग दिल्ली चुनाव के बाद अपने आप ही चले जाएँगे.......थक हार कर ......
जब पैसा देने वाले और लंगर चलाने वाले लोग कडके हो जाएंगे .........
जय हिंद
भारत माता की जय।
No comments:
Post a Comment