स्वामी विवेकानन्द एकेडमी जूनियर हाई स्कूल मे श्रद्धा के साथ मनाया गया बसंत पंचमी पर्व
लायंस क्लब की ओर से बच्चों को बाँटे गये उपहार।
हरिद्वार 30 जनवरी स्वामी विवेकानन्द एकेडमी जूनियर हाई स्कूल कांगडी में माँ शारदे की पूजा अर्चना का पर्व बसंत पंचमी महोत्सव श्रद्धा व उत्साह के साथ मनाया गया। संस्था के अध्यक्ष सुदीप बनर्जी,शिक्षण समिति की अध्यक्ष अनीता वर्मा के संयोजन में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि लांयस क्लब की अध्यक्ष कमल मनचंदा रहे। विद्यालय के प्राचार्य डा0 कमलेश कांडपाल के संचालन में आयोजित कार्यक्रम में स्कूल के नन्हें मुन्ने बच्चों ने सरस्वती वंदना और कविता, गीत और नृत्य का रंगा रंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया लांयस क्लब से आऐ अतिथियो, ने बच्चों का उत्साह वर्धन करते हुए उन्हें पुरस्कृत किया और इंडोर गेम, कैरम बोर्ड, बाल, चैस, लूडो, पजल गैम,आदि भेंट किये साथ ही शिक्षण सामग्री के रूप में ब्लेक बोर्ड, डसटर, चौक, कापी, पैंसिल आदि उपहार दिये। विद्यालय में आऐ हुए अतिथियो, अभिभावको का स्वागत उप प्रचार्य गोपाल रतूडी, मीनाक्षी भट्ट, पूजा सैनी, मोहनी, आरती सैनी तथा स्कूल के स्टाफ ने किया।
No comments:
Post a Comment