स्वदेशी जागरण मंच की कार्यकारिणी का हुआ विस्तार
स्वदेशी जागरण मंच कार्यकर्ताओं की एक बैठक आज यहां संस्कृत भारती कार्यालय हरिद्वार में संपन्न हुई बैठक में आगामी कार्यक्रमों की योजना बनाने के साथ ही स्वदेशी जागरण मंच की कार्यकारिणी का विस्तार किया गया जिसमें प्रांत संयोजक श्रीमान सुरेंद्र जी एवं प्रांत सह संयोजक श्रीमान रामकुमार चौधरी की उपस्थिति में निशा चौधरी को गढ़वाल महिला प्रमुख तथा ऋषिकेश से राहुल त्रिपाठी को विभाग संयोजक एवं लक्सर से आदित्य चौधरी को विभाग सह संयोजक तथा डॉ अरविंद नारायण मिश्रा को विभाग विचार विभाग प्रमुख की जिम्मेदारी दी गई साथ ही हरिद्वार महानगर के लिए महानगर संयोजक जितेंद्र यादव जी को बनाया गया इस अवसर पर हरिद्वार जिले के जिला संयोजक दीपक कैथल सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे प्रांत संयोजक सुरेंद्र सिंह ने बताया कि श्रधेय दत्तोपंत ठेंगडी के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष में स्वदेशी जागरण मंच आगामी फरवरी माह के अंतिम सप्ताह में रुड़की में कार्यक्रम आयोजित करेगी मार्च में ऋषिकेश तथा अप्रैल में कोटद्वार में कार्यक्रम कराया जाएगा इस अवसर पर अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे
No comments:
Post a Comment