#स्वदेशीसंदेश
रोजगार पर हुआ महा चिंतन
स्वदेशी जागरण मंच के तत्वाधान में 28 जनवरी को दिल्ली विश्वविद्यालय में रोजगार विषय पर गोष्ठी हुई।
इस गोष्ठि में माननीय कश्मीरी लाल जी (स्व.जा.म. के अखिल भारतीय संगठक) और बी.एल.संतोष (भाजपा के संगठन मंत्री) के साथ प्रो. भगवती शर्मा, प्रो. अश्वनी महाजन, सतीश कुमार, ABVP, बी.एम.एस, ग्राहक पंचायत, किसान संघ के प्रतिनिधियों सहित देश भर से आए 40 अर्थशास्त्रीयों ने गहन चिंतन किया।
इस गोष्ठी का मकसद सरकार के सामने उन आर्थिक नीतियों में बदलाव को लेकर सुझाव देना है, जिनसे देश मे आर्थिक विकास और रोजगार प्रभावित हो रहा है। रोजगार के विभिन्न आयामों के माध्यम से अर्थ व्वयस्था को गति दी जा सकती है, उस तरफ सरकार की नीतियों में परिवर्त्तन आए, ये विचार है।
इसके लिए देश में प्रबल जनजागरण की आवश्कता है।
No comments:
Post a Comment