#स्वदेशीसंदेश
वाह! बनी बात...आर्थिक सुस्ती के खत्म होने के दिखने लगे हैं, आसार!6 बड़ी खबरें!
1.मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर की 7 महीने में पहली बार ग्रोथ। दिसंबर महीने में सूचकांक 52.7 पहुंचा।50 से ऊपर का मतलब होता है गिरावट खत्म, वृद्धि है और अभी है 2.7% में है
2. ऑटो सेक्टर में भी वृद्धि दर्ज हुई है ~2.4%।ं मारुति ने दिसंबर महीने में 122784 कारों की बिक्री की है।महिंद्रा व एमजी मोटर इंडिया ने भी अच्छी तेजी दिखाई है।
3.जीएसटी(कर संग्रह) दिसंबर महीने का 103492 करोड़ रुपए का आया है। 7 महीने तक एक लाख से नीचे रहने के बाद, इस बार जीएसटी कलेक्शन अच्छा हुआ है।
4.यूपीआई से लेनदेन 2लाख करोड रुपए बाहर हो गया है। यानी कि ट्रांजैक्शन मनी तेजी से बढ़ा है।
5. इलेक्ट्रिसिटी की खपत 4.5% वृद्धि हुई है एफएमसीजी गुड्स में भी तेज वृद्धि दर्ज हुई है।
6.फिर हम स्वदेशी वाले तो नहीं मानते परंतु एफडीआई में भी15% की ग्रोथ वृद्धि गत मास हुई है। **आर्थिक विशेषज्ञों का कहना है कि गत 8-9 महीने से चल रही आर्थिक सुस्ती के खत्म होने और अर्थव्यवस्था में तेजी के आसार हैं।
नीचे: फेसबुक से प्राप्त, कश्मीरी लाल जी व मेरे फाइल फोटो।
#सतीशकुमार
No comments:
Post a Comment