समग्र विकास से मिलती है राष्ट्र को मजबूती : महेश गौड़
👉 कौशिक आर्ट एण्ड क्रिएशन हरिद्वार ने निर्धन स्कूली बच्चों में वितरित की शिक्षण सामग्री
👉
शिक्षण सामग्री पाकर खिले बच्चों के चेहरे
हरिद्वार, 08 जनवरी। कौशिक आर्ट एण्ड क्रिएशन हरिद्वार के तत्वधान में वार्ड नं. 10 के पार्षद विनित जौली के संयोजन में गुरूद्वारा गुरू सिंह सभा ललतारौ पुल के प्रागंण में छात्र-छात्राओं में शिक्षण सामग्री का वितरण किया गया। इस अवसर पर संस्था द्वारा कक्षा एलकेजी से लेकर कक्षा 10वीं तक के निर्धन स्कूली बच्चों में शिक्षण सामग्री वितरण की गयी इसमें कॉपी, पेन, पेंसिल, रबर, कटर, बॉक्स समेत अन्य सामग्री शामिल थी। जिसे पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि धर्मशाला प्रबन्धक समिति के अध्यक्ष महेश गौड ने कहा कि समग्र विकास से ही राष्ट्र को मजबूती मिल सकती है। समाज के कमजोर वर्ग के बच्चों को उचित अवसर मिले तो निश्चित रूप से वह राष्ट्र के उत्थान में अपना उल्लेखनीय योगदान दे सकते हैं।
पार्षद अनिरूद्ध भाटी ने कहा कि कौशिक आर्ट एण्ड क्रिएशन तीर्थनगरी हरिद्वार में जहां सांस्कृतिक गतिविधियों में अग्रणीय भूमिका निभाता है वहीं समाज के प्रति भी अपने दायित्व का निर्वहन करने के लिए हमेशा तत्पर रहता है। उन्हांेने कहा कि देश की प्रगति में भागीदारी करना प्रत्येक नागरिक का दायित्व है। कौशिक आर्ट एण्ड क्रिएशन हरिद्वार द्वारा इस दिशा में किया जा रहा प्रयास निश्चित रूप से मील का पत्थर साबित होगा। इसके लिए कौशिक आर्ट एण्ड क्रिएशन की निर्देशिका नीरा कौशिक विशेष रूप से बधाई की पात्र हैं जिनके नेतृत्व व संरक्षण में तीर्थनगरी की अनेक प्रतिभाओं को उचित मंच प्राप्त हुआ है।
कार्यक्रम संयोजक व क्षेत्रीय पार्षद विनित जौली ने कहा कि आज के युग में शिक्षा सब के लिए जरूरी है। शिक्षा ही ऐसा हथियार है जिससे गरीबी का उन्मूलन हो सकता है। शिक्षा के प्रसार से ही समाज व देश का विकास होगा। उन्होंने कहा कि कौशिक आर्ट एण्ड क्रिएशन द्वारा जिस प्रकार निरन्तर समाज के कमजोर वर्गों की भलाई के लिए कार्य किया जा रहा है वह सामाजिक संस्थाओं के लिए सार्थक उदाहरण है। निश्चित रूप से शिक्षण सामग्री के वितरण से समाज के कमजोर वर्ग के बच्चों को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलेगी।
कौशिक आर्ट एण्ड क्रिएशन हरिद्वार की निर्देशिका नीरा कौशिक ने कहा कि सामाजिक सेवा के तहत गरीब निर्धन बच्चों को शिक्षण सामग्री वितरण संस्था की ओर से निरन्तर किया जा रहा है, जिससे यह गरीब बच्चे आगे बढ़कर-शिक्षित होकर अपना व देश का भविष्य बनाएं। कार्यक्रम का संचालन कृष्णा कौशिक ने किया। कार्यक्रम में कौशिक आर्ट एण्ड क्रिएशन हरिद्वार के कृष्णा कौशिक, अनमोल अग्रवाल, प्रखर शर्मा, मलकेश सिंह, राहुल आनंद, आशुतोष कौशिक, नितिश वालिया ने अपना सहयोग प्रदान किया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से वरिष्ठ भाजपा नेता नितिन राय, कमल बृजवासी, व्यापार मण्डल अध्यक्ष सूर्यकान्त शर्मा, पंकज पाण्डेय, संजय महेश्वरी, आशुतोष झा, पुष्पेन्द्र पुष्पी शर्मा, रविशंकर, पुनीत कालरा, रवि सागर, आशीष शर्मा, रूपेश शर्मा, संदीप गोस्वामी, अनुपम त्यागी आदि समेत गणमान्यजन शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment