वक्त -वक्त की बात

वक्त कब बदल जाऐ कुछ कह नही सकते (भाई महताब आलम की पोस्ट से साभार) 


#एसपी के लिए चाय लेने गया कांस्टेबल बन गया बड़ा अधिकारी, चाय लेकर वापस आया तो एसपी ने किया सैल्यूट....
श्याम बाबू पुलिस कांस्टेबल के पद पर तैनात हैं। वह उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के इब्राहिमपुर गांव के रहने वाले हैं।
दरअसल प्रयागराज पुलिस मुख्यालय पर तैनात एसपी ने कांस्टेबल श्याम बाबू से चाय मंगवाई और जब वह चाय लेने गए उसी दौरान यूपी पीसीएस का रिजल्ट आ गया।
श्याम बाबू ने अपने मोबाइल पर रिजल्ट देखा और उनकी 52वी रैंक आई थी।
जब श्याम बाबू चाय लेकर वापस लौटे तो उन्होंने एसपी साहब को बताया, सर, #यूपीपीसीएस का रिजल्ट आया है और मैं एसडीएम बन गया। इस पर वहां तैनात तमाम सिपाही तथा खुद एसपी ने खड़े होकर उन्हें सैल्यूट किया। जो चाय एसपी साहब ने अपने लिए मंगवाई थी, वही चाय उन्होंने खुद उठाकर श्याम बाबू को पिलाई।
श्याम बाबू ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि वह 10 साल से यूपीएससी की तैयारी कर रहे थे। हालांकि छह बार असफल भी हो चुके थे और इस बार उन्हें सफलता हाथ लगी।
जज्बे को सलाम....
यह सच्ची कहानी बताती है वक्त बदलता ज़रूर है। कब बदल जाए, कुछ नहीं पता...


No comments:

Post a Comment

Featured Post

करतार सिंह भडाना एक सफल राजनीतिज्ञ के साथ मानवतावादी व्यक्तित्व है, जिनके लिए जनता की सेवा और उनका विश्वास ही एकमात्र लक्ष्य है

          मानवतावादी है करतार सिंह भडाना  हरियाणा की राजनीति  को अपने राजनीतिक चातुर्य और लोकप्रियता से प्रभावित करने वाले जन ने...