वीर हकीकत राय का बलिदान दिवस भी है बसंत पंचमी


  • वीर हकीकत राय जी को उनके बलिदान दिवस बसंत पंचमी पर शत शत नमन (पवन आर्य, मिर्ज़ा पुर)

  •  

  • _*वीर बाल हकीकत राय* जी के बलिदान पर्व-- वसंत पंचमी के अवसर पर उनका श्रद्धापूर्ण स्मरण_


राम कृष्ण का वंशज हूँ, वैदिक धर्म निभाऊंगा।
सूली पर चढ़ जाऊँगा पर इस्लाम नहीं अपनाऊँगा।।
🚩🚩🚩🚩🚩


ऐसे वीर योद्धा जो मात्र *14 वर्ष* की आयु में वैदिक धर्म की रक्षा में बलिदान हो गए।
पंथनिरपेक्ष(secular) भारत में अत्याचारी मुस्लिम शासकों के कई स्थल, मार्ग और मकबरे सरकारी खर्चों पर सजाये सँवारे जाते हैं. परन्तु इन उपेक्षित वीरों का नाम भी लेना  पंथनिर्पेक्षता का उल्लंघन माना जाता है।


*आज वसंत पंचमी के उल्लास मे भुला ना जान इस नन्हे बालक के बलिदान को*
पंजाब के सियालकोट मे सन् 1719 मे जन्में वीर हकीकत राय जन्म से ही कुशाग्र बुद्धि के बालक थे। इन्होंने छोटी से आयु मे ही इतिहास तथा संस्कृत आदि विषय का पर्याप्त अध्ययन कर लिया था। 10 वर्ष की आयु मे फारसी पढ़ने के लिये मौलबी के पास मस्जिद मे भेजा गया, वहॉं के मुसलमान छात्र हिन्दू बालको तथा हिन्दू देवी देवताओं को अपशब्द कहते थे। बालक हकीकत उन सब के *कुतर्को का प्रतिवाद करता और उन मुस्लिम छात्रों को वाद-विवाद मे पराजित कर देता।* 
https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=2543177149087221&id=516348851770071
एक दिन मौलवी की अनुपस्तिथी मे मुस्लिम छात्रों ने हकीकत राय को खूब मारा पीटा। बाद मे मौलवी के आने पर उन्होने हकीकत की शिकायत कर दी कि इसने बीबी फातिमा को गाली दिया है। यह बाद सुन कर मौलवी बहुत नाराज हुऐ और हकीकत राय को शहर के काजी के सामने प्रस्तुत किया। बालक के परिजनो के द्वारा लाख सही बात बताने के बाद भी काजी ने एक न सुनी और निर्णय सुनाया कि शरह** के अनुसार *इसके लिये सजा-ए-मौत है या बालक मुसलमान बन जाये।*
माता पिता व सगे सम्बन्धियों केे यह कहने के बाद भी की मेरे लाल मुसलमान बन जा तू कम से कम जिन्दा ता रहेगा। 


किन्तु वह बालक अपने निश्चय पर अडिग रहा और *वसंत पंचमी सन 1734 के दिन जल्लादों ने, एक गाली के कारण उसे फॉंसी दे दी गई,* वह गाली जो मुस्लिम छात्रो ने खुद ही बीबी फातिमा को दिया था न कि वीर हकीकत राय ने। इस प्राकर एक 14 वर्ष का बालक अपने धर्म की रक्षा करता हुआ बलिदान हो गया।
🙏🙏


No comments:

Post a Comment

Featured Post

विश्व धर्म संसद एवं बगलामुखी महायज्ञ का हुआ समापन

* सनातन वैदिक राष्ट्र के निर्माण के संकल्प के साथ पूर्ण हुआ माँ बगलामुखी का महायज्ञ व विश्व धर्म संसद* *प्रयागराज महाकुम्भ में गूंजेगी बांग्...