व्यपार मंडल

व्यापारियों की समस्याओं के निदान के लिए प्रतिबद्ध है शहर व्यापार मण्डल: कमल बृजवासी
दूधाधारी व्यापार मण्डल में सर्वसम्मति से प्रेम राणा अध्यक्ष, मोहनचन्द पुनेठा महामंत्री तथा वीरेन्द्र गोस्वामी कोषाध्यक्ष


निर्वाचित


हरिद्वार, 27 जनवरी। दूधाधारी व्यापार मण्डल की आवश्यक बैठक वैष्णो धाम भारत माता पुरम में आयोजित की गई जिसमें बैठक की अध्यक्षता पं. सुरेश्वर शर्मा ने की।
बैठक में उपस्थित सभी व्यापारियों ने सर्वसम्मति से अध्यक्ष के रूप में प्रेम राणा, महामंत्री मोहनचन्द पुनेठा तथा कोषाध्यक्ष वीरेन्द्र गोस्वामी, उपाध्यक्ष नीरज शर्मा, कृष्णा गोपाल भारद्वाज, जयसिंह महर, डॉ. वितेन्द्र कुमार सैन, मंत्री बलवीर सिंह रावत, सौरभ गुप्ता, रजत शर्मा, संगठन मंत्री संदीप माहेश्वरी, प्रचार मंत्री अब्बास अली को निर्विरोध निर्वाचित किया।
बैठक के पश्चात निर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित हुआ जिसमें व्यापार मण्डल के शहर अध्यक्ष कमल बृजवासी ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ दिलवायी। शहर अध्यक्ष कमल बृजवासी ने कहा कि शहर व्यापार मण्डल व्यापारियों की समस्याओं के लिए निदान के लिए सदैव प्रतिबद्ध रहेगा। उन्हांेने कहा कि आपसी एकजुटता से ही व्यापारियों के हितों की रक्षा संभव है। 
शपथ ग्रहण समारोह के मुख्य अतिथि जिलाध्यक्ष सुरेश गुलाटी ने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था में व्यापारियों का प्रमुख योगदान रहता है। आगामी महाकुम्भ के दृष्टिगत प्रदेश सरकार को ऐसी कार्ययोजना तैयार करनी चाहिए जिससे व्यापारियों के व्यापार में वृद्धि हो तथा उन्हें न्यूनतम परेशानियों का सामना करना पड़े। 
जिला महामंत्री संजीव नैयर ने कहा कि व्यापारियों के हितों की रक्षा के लिए जिला व शहर व्यापार मण्डल के साथ सभी इकाईयां एकजुट होकर संघर्षरत है। आपसी एकजुटता से ही प्रशासनिक शोषण का मुकाबला किया जा सकता है। 
पूर्व शहर महामंत्री व पार्षद अनिरूद्ध भाटी ने नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को बधाई देते हुए कहा कि इस क्षेत्र में तेजी से विकास व आबादी बढ़ी है जिसके चलते व्यापारिक प्रतिष्ठानों की संख्या में बढ़ोत्तरी हुई है। निश्चित रूप से सभी निर्वाचित पदाधिकारी क्षेत्रीय व्यापारियों के हितों की रक्षा व समस्याओं के निदान हेतु एकजुट होकर प्रयास करेंगे। 
शपथ ग्रहण समारोह का संचालन शहर महामंत्री राजीव पाराशर व सूर्यकान्त शर्मा ने संयुक्त रूप से किया। इस मौके पर वरिष्ठ व्यापारी नेता राजकुमार गुप्ता, राजीव पाराशर, संदीप शर्मा, संदीप गोस्वामी, अनुपम त्यागी, पार्षद विनित जौली, राकेश खन्ना, आकाश भाटी, धीरज झा, अमित गुप्ता ने पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दी। 
इस अवसर पर सत्यप्रकाश, अंकित कुमार सैनी, पवन राजपूत, सागर राजपूत, ऋषिपाल सिंह, सुदर्शन, रामनिवास, प्रजापति, विपिन कुमार, शिवचरण निषाद, अशोक रावत, कुलदीप पाण्डेय, विजय गुप्ता, विष्णु गुप्ता, प्रवीण सचदेवा, दीपक पुष्करण, रवि कुमार, राजेन्द्र जयसवाल, बिल्लू सैनी, रामकुमार, प्रवीण लखेड़ा, अमित पुरी गोस्वामी, ओमकुमार, देवेन्द्र प्रजापति, गंगा व्यापार मण्डल के अध्यक्ष सूरज शर्मा, आशु आहूजा समेत सैकड़ों की संख्या में व्यापारी बन्धु उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Featured Post

फेरूपुर में ग्रामीण कल्याणकारी विकास समिति की ओर से वितरित किए गए कंबल

हरिद्वार /फेरूपुर 26 दिसंबर ग्राम फेरुपुर स्थित डिग्री कॉलेज में ग्रामीण कल्याणकारी विकास समिति की ओर से आयोजित कंबल वितरण कार्यक्रम में मुख...