- नेहरू युवा केन्द्र ने मनाया स्वामी विवेकानन्द का जन्मदिन
राष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष्य मैं स्वामी विवेकानंद जी का जन्मदिवस मनाया गया और युवा सम्मेलन का आयोजन किया गया कार्यक्रम में अतिथियों के रूप में यातायात पुलिस के श्रीमान मोहम्मद अकरम ने युवाओं को संबोधित कर यातायात संबंधी नियम वह नशा मुक्त युवा समाज के संबंध में कई रोचक जानकारियां दी व भारत निर्माण के रूप में जागरूक किया साथ ही श्रीमान योगेश सक्सेना जी ने बताया कि हम वाहन संबंधी कागजात इंटरनेट द्वारा किस प्रकार सुरक्षित रख सकते हैं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से आए डॉ नरेश कश्यप जी ने युवाओं को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी दी प्रगत भारत संस्था से आए डॉ राम भरोसे सहायक प्रवक्ता हिंदी भाषा विज्ञान ने युवाओं को शिक्षा के महत्व को उजागर किया सुदीप बनर्जी समाजसेवी ने युवाओं को प्रेरित कर समाज को संगठित करने का संकल्प दिलाया, श्रीमान गजेंद्र पाल जी ने गीत के माध्यम से शिक्षा का महत्व व दहेज प्रथा जैसी बीमारियों से बचने का तरीका सुझाया,कार्यक्रम की अध्यक्ष श्रीमती अंकिता कोठियाल जिला युवा समन्वयक नेहरू युवा केंद्र हरिद्वार ने युवाओं को समाज के प्रति उनके दायित्व के महत्व को समझाया कार्यक्रम का कुशल संचालन रोहित कुमार एन वाई वी टांडा महतोली व ललित कुमार कुआं खेड़ा ने किया कार्यक्रम में रामपुर राय घाटी,फतवा, कुआं खेड़ा, भोगपुर युवा मंडल उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का आयोजन रवि विशाल शिवम वीरेन तुषार मंजू अंकित आदि द्वारा करवाया गया।
No comments:
Post a Comment