आम बजट का हुआ स्वागत
हरिद्वार 2 फरवरी भारत सरकार द्वारा सालाना बजट 2020-21 के समर्थन में बिरला चौक पर पूर्व कृषि उत्पादन मंडी समिति अध्यक्ष, भाजपा नेता संजय चोपड़ा के नेतृत्व में सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने केंद्र की मोदी सरकार का जताया आम बजट पर आभार। केंद्र सरकार द्वारा जिस प्रकार से टैक्स में छूट दिया जाना व रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों को भारत सरकार के संरक्षण में प्रस्तावित किया जाना प्रतीत होता है वही लघु व्यापारियों व किसानों की आय को दोगुना किया जाना 2022 के लक्ष्य की पूर्ति के लिए यह आम बजट सराहनीय है।
इस अवसर पर पूर्व कृषि उत्पादन मंडी समिति अध्यक्ष, भाजपा नेता संजय चोपड़ा ने कहा लघु व्यापारी व छोटे किसान ही शहरी क्षेत्रों में आकर रेड़ी पटरी लगाकर अपने परिवार का पालन पोषण करते चले आ रहे हैं जिस प्रकार से आम बजट 2020-21 छोटे व्यापारियों का विशेष रूप से ध्यान रखा जाना यह केंद्र की मोदी सरकार की दूरगामी सोच व अर्थव्यवस्था को सुधारने के साथ देश को विकसित किए जाने में सराहनीय कदम है। उन्होंने यह भी कहा किसानों की आय दोगुनी करने का 2022 का जो लक्ष्य है उसकी पूर्ति के लिए लघु व्यापारियों को भारत सरकार व राज्य सरकार के संरक्षण में शहरी क्षेत्रों में योजनाबद्ध तरीके से विकसित किए जाने की आवश्यकता पर भी फोकस किया जाना चाहिए। लघु किसान व शहरी क्षेत्र का कारोबारी (स्ट्रीट वेंडर्स) एक सिक्के के दो पहलू हैं जब ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार के संसाधन उचित समय पर लघु किसानों को नहीं मिल पाते हैं वह सभी क्षेत्र में रेडी पटरी लगाकर अपनी गुजर-बसर करते हैं इसके लिए अच्छे प्रबंधनओं के साथ भारत सरकार के इस बजट के क्रियान्वयन में स्तर पर इच्छाशक्ति के साथ बढ़ावा दिया जाना चाहिए।
इस अवसर पर लघु व्यापार एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष भूपेंद्र राजपूत ने कहा केंद्रीय बजट क्रांतिकारी योजनाओं के साथ आम बजट में पहली बार विशेष रूप से शिक्षा के क्षेत्र में सड़क स्वास्थ्य यात्रा व हवाई यात्रा किसानों को संरक्षण मूलभूत सुविधाओं का विशेष रूप से ध्यान रखा गया है केंद्र की मोदी सरकार हर वर्ग को साथ लेकर देश को आगे बढ़ाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है इसके लिए हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्रिमंडल का दिल खोलकर स्वागत करते हैं। उन्होंने यह भी कहा पूर्ववर्ती सरकारों द्वारा जो आम बजट पेश किए गए उन सब बजटो में यह 2020-21 का बजट सबसे अच्छा है क्योंकि आम बजट में विशेष रुप से सामान्य वर्ग, लघु व्यापारियों का ध्यान रखा गया है।
केंद्र सरकार द्वारा आम बजट 2020-21 के समर्थन में नारेबाजी करते व केंद्र सरकार का आभार प्रकट करते सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों में उत्तराखंड विकास मंच के सह संयोजक विवेक त्यागी, तीर्थ मर्यादा रक्षा समिति के सह संयोजक पंडित रविंद्र कीर्तिपाल, श्रमिक कल्याण परिषद के राधेश्याम रतूड़ी, धर्मशाला रक्षा समिति के सभापति पंडित चंद्र प्रकाश शर्मा, चौकीदार संगठन के संयोजक ठाकुर जय सिंह बिष्ट, फूल विक्रेता संघ के अध्यक्ष ओमप्रकाश भाटिया, व्यापारी नेता राजेश खुराना, मोहनलाल पाल, छोटे लाल शर्मा, श्याम जीत, रोहित शेट्टी, प्रभात चौधरी, वीरेंद्र सिंह, मनीष शर्मा, ओमप्रकाश कालियान, गौरव चौहान आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment