भूमि शुद्धि यज्ञ


  • गुरुकुल महाविद्यालय में हुआ भूमि शुद्धि यज्ञ
    हरिद्वार   13 फरवरी गुरुकुल बचाओ संघर्ष समिति के तत्वाधान में गुरुकुल महाविद्यालय ज्वालापुर के मुख्य प्रवेश द्वार पर भूमि शुद्धियज्ञ किया गया ।तथा यज्ञ के पश्चात समिति के लोगों एवं समाजसेवियों द्वारा गुरुकुल को बचाने की योजना बनाई गई ।
    कुछ दिनों पहले गुरुकुल की भूमि पर कब्जा करने के लिए आए गुंडे अपने आपको  को पदाधिकारी बता कर धरने पर बैठे और उन्होंने अंदर आकर सुल्फा चिलम एवं मध्य पान कर गुरुकुल की भूमि अर्थात शिक्षा के मंदिर को अपवित्र कर दिया था,जिसकी शुद्धि के लिए गुरुकुल बचाओ संघर्ष समिति ने भूमि शुद्धि यज्ञ किया तत्पश्चात समिति के लोगों ने बैठक कर रणनीति बनाई ।
    समिति के संयोजक स्वामी यज्ञमुनि ने कहा की दिनांक 16 2 2020 को हरिद्वार जिले के सभी आर्य समाजो के मंत्री और  प्रधानों के साथ बैठकर दिनांक 23 फरवरी 2020 को जिलाधिकारी को ज्ञापन एवं आंदोलन करने की रणनीति को अमलीजामा पहनाया जाएगा । 
    समिति के सह संयोजक स्वामी विश्वानंद जी सरस्वती ने कहा कि यदि भ्रष्ट मंत्री मदन कौशिक को नहीं हटाया जाता है तो सरकार की बहुत बड़ी बदनामी होती रहेगी इसलिए सत्ता का दुरुपयोग करने वाले भू माफिया इस मंत्री को शीर्षस्थ नेतृत्व संज्ञान में लेते हुए प्राथमिकता के आधार पर हटाए तभी राम नाम पर बनी भाजपा सरकार से जुड़े लोगों की भावनाएं सुरक्षित रह सकती हैं । 
    समिति के संरक्षक स्वामी सुचेतनानंद जी महाराज ने कहा कि आर्य समाज के अलावा अन्य साधु सन्यासी भी मदन कौशिक मंत्री को हटाने के लिए अपना समर्थन दे रहे हैं । उन्होंने कहा कि मदन कौशिक साधु संतों के रहने के स्थानों पर अपने लोगों द्वारा कब्जे करा कर वहां पर रिहायशी इमारतें/ कॉन्प्लेक्स इत्यादि बनवा कर साधु संतों की साधना में विघ्न डालते आ रहे हैं ,जिसे अब किसी भी कीमत पर अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा ।उन्होंने मांग की कि ऐसे भ्रष्ट मंत्री को बर्खास्त कर सीबीआई जांच हो । 
    बैठक में समिति के मंत्री विजयपाल ने कहा कि जो लोग आर्य समाज की संस्थाओं को बुरी नियत से देखने का कुचक्र रच रहे हैं एवं उनका सहयोग कर रहे हैं,उनको आने वाले चुनाव में सबक सिखा दिया जाएगा क्योंकि आर्य समाज संगठन एक अंतरराष्ट्रीय संगठन है ।आर्य समाज इन फर्जी पदाधिकारियों को किसी भी कीमत पर  गुरुकुल में प्रवेश नहीं करने देगा,और ना ही इन्हें  1 इंच जमीन पर कब्जा करने देगा  जिसके लिए आर्य समाज और आर्य समाज से जुड़े लोग कृत संकल्पित हैं ।उन्होंने बताया कि नाथ समुदाय के संतों का भी समिति को समर्थन मिल रहा है ।
    इस दौरान मुख्य रूप से दिनेश चौहान सोम सिंह चौहान अजमोद चौहान मोदी राणा नंदलाल सिंह अभिषेक चौहान संजय चौहान मास्टर राजकुमार चौहान राहुल चौहान अंकित चौहान मान पाल सिंह रामपाल सिंह डॉ अजय आर्य पंडित बीरबल प्रभाकर शास्त्री चौधरी शेर सिंह राठी डॉ वीरेंद्र पवार आरपी सिंह तेजपाल त्यागी सुमित चौधरी डॉक्टर पवन कुमार धीमान ,अवनीश आर्य आदि भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे । अध्यक्षता मानपाल सिंह ने तथा संचालन एडवोकेट अंकित आर्य ने किया।


No comments:

Post a Comment

Featured Post

गुरुकुल आयुर्वैदिक कॉलेज में मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस

उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय गुरुकुल परिसर हरिद्वार में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया हरिद्वार, 8 मार्च उ...