कर्मचारीयो को एलाट किये जाऐ आवास:-जीत सिंह सैनी
चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी संघ चिकित्सा स्वास्थ्य सेवाएं हरिद्वार के संयोजक मंडल का एक प्रतिनिधि मंडल जीत सिंह सैनी मुख्य संयोजक मुख्य चिकित्सा अधिकारी हरिद्वार डॉ सरोज नैथानी और जिला आयुर्वेदिक यूनानी अधिकारी हरिद्वार जी, सी, जंगपांगी से मुलाकात की ओर कर्मचारियों की लंबित पड़ी मांगो के निस्तारण के लिए अनुरोध किया शासनादेशके विपरीतजो संविदा कर्मचारी चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के आवासों मैं अवेध रुप से रह रहे हैं उन्हें हटाकर जिन कर्मचारियों के आवास टूट रहे हैं उन्हें आवास दिया जाए इस पर cmo ने कहा कि जो कर्मचारी phc/chc मैं रह रहे है और उन्हें यहाँ आवास आवंटित है उन्हें वहीं भेज कर आवासों की व्यवस्था कराई जाएगी, कर्मचारियों के आवासों मैं रंगाई पुताई कराया जाना, पदोन्नति, शीत कालीन वर्दी पूरे जनपद मैं दिया जाना, कर्मचारियों का समयमान वेतनमान10,20,30,नही लगाया गया है, कर्मचारियों की शासन्देसनुसार वाहन चालकों के पद पर पदोन्नति योग्यतानुसार, वेतन विसंगति,चिकित्सा प्रतिपूर्ति के बिलों का भुगतान किया जाने की मांगों को लेकर विस्तार से चर्चा हुई जिसमें उनके द्वारा मांगो के निस्तारण का आश्वासन दिया गया मुख्य संयोजक जीत सिंह ने कहा कि 15 दिवस के भीतर अगर मांगो के निस्तारण के लिए कोई ठोस कार्यवाही नही होती तो संघ आंदोलन को बाध्य होगा जिसका पूर्ण उत्तरदायित्व सभी अधिकारियों का होगा प्रतिनिधि मंडल में जीत सिंह, अरुण कुमार, दीपक धवन अजय कुमार संदीप, इत्यादि थे
No comments:
Post a Comment