भगवान पुर तहसील में शनिवार को लगेगा दिव्यागं सहायतार्थ कैम्प
भगवान पुर (कमल वर्मा, संवाददाता गोविंद कृपा)
कल दिनांक 08/02/2020 दिन शनिवार को तहसील प्रांगण भगवानपुर में दिव्यांगों की समस्याओ के निवारण हेतु भारतीय कृतिम अंग निर्माण निगम द्वारा एक कैम्प लगाया जा रहा है, अतः सभी दिव्यांग आधार कार्ड एवं दिव्यांग प्रमाण पत्र के साथ कल तहसील भगवानपुर में उपस्थित हों । जिसमे "देवभूमि दिव्यांग सहारा समिति" आपके सहयोग में रहेगा।उक्त जानकारी देवभूमि दिवयांग सहारा समिति के सचिव राज किशोर वर्मा नेे प्रदान की।
No comments:
Post a Comment