एस एम जे एन कालेज में खेल प्रतियोगिता


  • खेल प्रतियोगिता में युवा दिखा रहे हैं दम खम
     हरिद्वार 13 फरवरी, 2020 । एस.एम.जे.एन. पी.जी. काॅलेज में आज क्रीड़ा विभाग द्वारा खो-खो प्रतियोगिता (छात्र व छात्रा वर्ग) का आयोजन किया गया जिसमें काॅलेज की अनेक टीमों ने प्रतिभाग किया। खो-खो प्रतियोगिता का शुभारम्भ प्राचार्य डाॅ. सुनील कुमार बत्रा द्वारा किया गया। 
     खो-खो प्रतियोगिता, छात्र वर्ग का फाईनल मुकाबला में टीम नमन वाॅरियर्स के नमन चौधरी, अश्वनी बिष्ट, अनुज कुमार, कमल गोस्वामी, भुवनेश, अर्जुन श्रीवास्तव, वैभव अरोड़ा, गौरव सिंह, प्रज्जवल लखेड़ा व विभू की टीम विजय रही, विजयी टीम नमन वाॅरियर्स ने अपनी प्रतिद्वन्दी टीम पहाड़ी बाॅयज के भुवन कापडी, नीरज, हिमांशु, विष्णुकान्त, सचिन सिंह, सरोज सती, लक्ष्मी प्रसाद, रवि कुमार, मिलन कुमार व तरूण पुरोहित को सीधे सैटों में 19-13 से हराया।
     वहीं खो-खो प्रतियोगिता, छात्रा वर्ग में टीम देशी वाॅरियर्स की शुभांगी कंधेला, निहारिका राणा, शिवानी, मनीषा, उमा, निशा, कनुप्रिया, मुस्कान यादव व सिमरन ने टीम सुषमा मीना की ज्योति चांद, विमलेश कोरंगा, साहिबा, आरती, हिन्दी कौरंगा, सोनिका, रीतिका कुमारी, आंचल व सुषमा मीना की टीम को फाईनल मुकाबले में कड़ी प्रतिस्पर्धा से  10-09 से शिकस्त दी। 
     इस अवसर पर काॅलेज प्राचार्य डाॅ. सुनील कुमार बत्रा ने सभी खिलाड़ियो को अपनी शुभकामनायें देते हुए कहा कि खेलों से हमारे जीवन में अनेक प्रकार के गुणों का विकास होता है। इससे जहाँ एक ओर शरीर स्वस्थ रहता है वहीं दूसरी ओर प्रतियोगिता तथा संघर्ष की भावना, सामूहिक जिम्मेदारी सहयोग, अनुशासन की भावना का कोषागार भी खेलो के माध्यम से ही विकसित होता है। उन्होंने कहा कि कोई भी खेल खेलना शारीरिक, मानसिक एवं आध्यात्मिक प्रक्रियाओं के लिये भी अत्यन्त आवश्यक है। 
     विजयी टीमों को डाॅ. सरस्वती पाठक, डाॅ. संजय कुमार माहेश्वरी, मुख्य क्रीड़ा अधीक्षक डाॅ. तेजवीर सिंह तोमर, क्रीड़ा अधीक्षक डाॅ. सुषमा नयाल, विनय थपलियाल, क्रीड़ा प्रशिक्षक योगेश कुमार रवि, कार्यालय अधीक्षक मोहन चन्द्र पाण्डेय आदि ने विजयी टीम को अपनी शुभकामनायें प्रेषित की। प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका का निवर्हन समीर व राहुल बाबू ने किया।


No comments:

Post a Comment

Featured Post

गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के पूर्व उप कुलपति प्रोफेसर महावीर अग्रवाल का हुआ निधन

हरिद्वार 17 मार्च गुरुकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय के पूर्व आचार्य एवं उपकुलपति व पूर्व कुलसचिव जाने-माने संस्कृत के वैदिक विद्वान...