#खेल में अनुशासन सर्वोपरि
टीम भावना दिलाती हैं #विजयश्री
हरिद्वार 12 फरवरी, 2020
एस.एम.जे.एन. पी.जी. काॅलेज में आज क्रीड़ा विभाग द्वारा कबड्डी प्रतियोगिता (छात्र व छात्रा वर्ग) का आयोजन किया गया जिसमें काॅलेज की अनेक टीमों ने प्रतिभाग किया। कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारम्भ प्राचार्य डाॅ. सुनील कुमार बत्रा द्वारा किया गया।
कबड्डी प्रतियोगिता, छात्र वर्ग का फाईनल मुकाबला में टीम उत्कर्ष के विभू चैधरी, दीपांशु बालियान, देवांश चौधरी, सन्नी, वैभव शिवांश सैनी, विशाल, वीशू व वरूण कुमार की टीम विजयी रहे,। विजयी टीम उत्कर्ष ने अपनी प्रतिद्वन्दी टीम उन्मेष के नितिन गुर्जर, आकाश, भुवन कापड़ी, हिमांशु उनियाल, अंकित सैनी, नीरज भान सिंह, अर्पित, तरूण व अश्वनी की टीम के सीधे सैटों में 42-34 से हराया।
वहीं कबड्डी प्रतियोगिता, छात्रा वर्ग में टीम लक्ष्मीबाई निशा (कप्तान), कनुप्रिया, निहारिका, मनीषा, कल्पना, उमा, जिया, कविता व भामिनी ने टीम उर्वशी स्नेहा (कप्तान), प्रिया, शिवानी, शुभांगी, ज्योति, परणी, नैंसी, सिमरन व पिंकी की टीम को फाईनल मुकाबले में सीधे सैटो में 39-19 से शिकस्त दी।
इस अवसर पर काॅलेज प्राचार्य डाॅ. सुनील कुमार बत्रा ने सभी खिलाड़ियो को अपनी शुभकामनायें देते हुए कहा कि खेल में अनुशासन सर्वोपरि है तथा इससे खेल भावना की विजय होती है। खेल को टीम भावना से खेलने पर यह सामूहिक प्रयासों के तहत अन्ततः विजयश्री को प्राप्त करती है। इससे समाज में संयुक्त रूप से कार्य करने की प्रवृत्ति को प्रोत्साहन मिलता है। प्राचार्य ने कहा कि खेलकूद द्वारा प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के फिट इंडिया मूवमेंट को बढ़ावा मिलेगा।
विजयी टीमों डाॅ. सरस्वती पाठक, डाॅ. संजय कुमार माहेश्वरी, मुख्य क्रीड़ा अधीक्षक डाॅ. तेजवीर सिंह तोमर, क्रीड़ा अधीक्षक डाॅ. सुषमा नयाल, विनय थपलियाल, क्रीड़ा प्रशिक्षक योगेश कुमार रवि, कार्यालय अधीक्षक मोहन चन्द्र पाण्डेय आदि ने विजयी टीम को अपनी शुभकामनायें प्रेषित की। प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका का निवर्हन कपिल कुमार व योगेन्द्र कुमार ने किया।
No comments:
Post a Comment