गजल


  • गजल(  ताज से अच्छी क्या मौहब्बत की निशानी होगी )


खत्म अब तो सब कहानी होगी।
मौत के घर आगवानी होगी।।


साफ तुमको सब बतानी होगी।
बात जो भी दरमियानी होगी।।


चादरों के साथ इन पांवों की।
और कितनी खींचतानी होगी।। 


रात भर जो सो न पाई कल भी।
आपकी सचमुच दिवानी होगी।।


बाग सारा रौंद डाला उसने।
किस तरह अब बागवानी होगी।।


लीडरों की फौज फिर आएगी।
अब तो बस नौहाख्वानी होगी।।


ताज से अच्छी कहीं दुन्या में।
क्या मुहब्बत की निशानी होगी।।


दर्द गढ़वाली, देहरादून 


No comments:

Post a Comment

Featured Post

वैश्य कुमार धर्मशाला कनखल में हुआ गणेश महोत्सव का शुभारंभ

हरिद्वार 7 सितंबर भाद्रपद शुक्ल पक्ष चतुर्थी के दिन भगवान गणेश के जन्मोत्सव पर वैश्यकुमार धर्मशाला कनखल में धर्म रक्षा मिशन द्वारा जनमानस के...