गन्ने की फसल जली

 


बिजली के तारो मे स्पार्किंग से गन्ने की फसल तबाह 


भगवानपुर-  13 फरवरी (राज किशोर वर्मा, संवाददाता गोविंद कृपा)  तहसील भगवानपुर के गाँव मोहितपुर मे बिजली के तारो में स्पार्किंग के चलते गन्ने की 5 बीघा फसल जलकर हुई स्वाहा ।
 ग्राम मोहितपुर के अब्दुल हफ़ीज़ पुत्र शरीफ की कृषि जमीन के ऊपर से 10000 पावर की लाइन जा रही है पावर लाइन में स्पार्किंग के चलते हफ़ीज़ के गन्ने के खेत मे आग लग गयी जिससे 5 बीघा गन्ना जलकर स्वाहा हो गया। इस सम्बन्ध में हफ़ीज़ ने एस०डी०एम० भगवानपुर को अपने नुकसान का मुआवजा दिलाने के लिए प्रार्थना पत्र दिया जिसके लिए एस०डी०एम० भगवानपुर ने तहसीलदार को जांच कर आख्या रिपोर्ट देने के निर्देश दिए।


No comments:

Post a Comment

Featured Post

गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के पूर्व उप कुलपति प्रोफेसर महावीर अग्रवाल का हुआ निधन

हरिद्वार 17 मार्च गुरुकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय के पूर्व आचार्य एवं उपकुलपति व पूर्व कुलसचिव जाने-माने संस्कृत के वैदिक विद्वान...