गुरु कुल बचाओ आंदोलन को मिल रहा है पूर्व स्नातको का समर्थन
------------------------------
गुरुकुल बचाओ संघर्ष समिति को समर्थन देने के लिए पहुंचे आचार्य हनुमत प्रसाद(अध्यक्ष आर्य महासंघ)एवं आर्ष गुरुकुल टटेसर दिल्ली के संचालक ने कहा कि वह गुरुकुल महाविद्यालय ज्वालापुर के स्नातक हैं इसलिए उनका दायित्व बनता है कि जब उनकी मातृ संस्था संकट की घड़ियों से गुजर रही है तो उसमें वह जिस काबिल हैं, यथायोग्य सहयोग करेंगे । उन्होंने कहा कि किसी भी कीमत पर गुरुकुल महाविद्यालय की भूमि पर कब्जा नहीं होने दिया जाएगा । इसके लिए उन्होंने युवाओं को प्रेरित कर दिया है और आवश्यकता पड़ने पर वह दिल्ली एवं अन्य प्रदेशों के युवाओं को भी आंदोलन के लिए कहेंगे । आगे कहा कि गुरुकुल हमारे युवाओं की धरोहर है इसमें हमारे युवाओं के चरित्र निर्माण एवं राष्ट्र निर्माण की शिक्षा दी जाती है । और जीवन जीने की कला सिखाई जाती है ।इसलिए गुरुकुल को कभी भी बंद नहीं होने दिया जाएगा । आगे कहा कि उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक इसको बंद करके यहां कृषि विश्वविद्यालय बनाने का सपना देख रहे हैं उन्हें कामयाब नहीं होने दिया जाएगा । वह पूरे उत्तराखंड में कहीं और कृषि विश्वविद्यालय बना सकते हैं गुरुकुल महाविद्यालय में केवल और केवल ब्रह्मचारीयों का निर्माण किया जाएगा । कैबिनेट मंत्री को सुधरने की नसीहत देते हुए कहा कि यदि मदन कौशिक अपनी हरकतों से बाज नहीं आते हैं तो उनके खिलाफ एक विशाल आंदोलन किया जाएगा एवं उनके घर के आगे धरना दिया जाएगा । उन्होंने सरकार से मांग की ऐसे भ्रष्ट मंत्री को तत्काल मंत्री पद से हटाकर उनकी सीबीआई जांच सुनिश्चित करे । जिससे कि उनके काले कारनामे जनता के पटल पर आ सकें। कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक सरकार में रहते हुए सत्ता का दुरुपयोग कर रहे हैं, और विकास के नाम पर कुछ भी कार्य नहीं कर रहे । ऐसे धोखेबाज मंत्री को सरकार तत्काल बर्खास्त करे ।
गुरुकुल
महाविद्यालय ज्वालापुर के मुख्य अधिष्ठाता बलवंत सिंह चौहान ने कहा कि विरोधियों द्वारा जो देव स्थान और देवी स्थान तोड़ने की बात कही जा रही है वह सरासर गलत है विरोधी स्वयं आकर के देवस्थान तोड़के चले गए और उन्होंने भ्रामक प्रचार कर डाला । सूचना मिलने पर विरोधियों को यहां से खदेड़ा भी गया । उन्होंने बताया कि देवस्थान पूरी तरीके से सुरक्षित है उसको किसी भी प्रकार की हानि नहीं होने दी जाएगी । विरोधियों द्वारा जो उसे तोड़ने की साजिश रची गई थी उसे विफल कर दिया गया है । कभी भी आ करके कोई भी निरीक्षण कर सकता है ।संचालन अंकित आर्य एडवोकेट ने तथा अध्यक्षता स्वामी विजयपाल सिंह ने की।
स्वामी यज्ञमुनि संयोजक, स्वामी अग्निवेश कानपुर,
सचिन शास्त्री ध्रुव आर्य अमन आर्य महेश आधे अमरजीत शिवम आर्य रोहित सागर संजीव, आदि मुख्य रुप से उपस्थित रहे।
Subscribe To
गुरूकुल महाविद्यालय बचाओ आंदोलन
Featured Post
स्वामी विवेकानंद एकेडमी का वार्षिक परीक्षा परिणाम हुआ घोषित
हरिद्वार/ श्यामपुर कांगड़ी 1 अप्रैल स्वामी विवेकानंद एकेडमी जूनियर हाई स्कूल में वार्षिक परीक्षा परिणाम एवं पुरस्कार वितरण समारोह में प्रतिभ...
-
बहुत अच्छी जानकारी है कृपया ध्यान से पढ़ें . 👉ये है देश के दो बड़े महान देशभक्तों की कहानी.... 👉जनता को नहीं पता है कि भगत सिंह के खिल...
-
#casualLeaveApplication
-
*लो जी जारी हो गई उत्तराखंड सरकार की guideline ,मुख्य सचिव ने बताया क्या खुलेगा क्या बंद रहेगा* देहरादून- मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने की...
-
सरस्वती शिशु मंदिर गंगा निलियम में हुआ पुरस्कार वितरण समारोह हरिद्वार 10 मार्च ( आकांक्षा वर्मा संवादाता गोविंद कृपा हरिद्वार ) मायापुर ...
-
घीसा संत की वाणी जीता कूं तो गम नहीं, ना कुछ मोल न तोल । शरणै आये दास कूं, सुनो घीसा राम के बोल ॥८२॥ जीता घीसा राम का, ज्यूं मेहन्दी का पात...
-
यमुना नदी स्वच्छ व निर्मल बनाने की प्रतिबद्धता के संकल्प संग दयालबाग एजुकेशनल इंस्टीट्यूट (डीईआई) ने मनाई एलुमनी कनेक्ट 2024 ज्योति एस, दय...
-
. सरस्वती शिशु मंदिर मायापुर में हरेला सप्ताह के अंतर्गत आयोजित की गई चित्रकला प्रतियोगिता हरिद्वार 19 जुलाई (आकांक्षा वर्मा संवाददाता गो...
-
रुड़की 21 जनवरी( संजय सैनी संवादाता गोविंद कृपा रुड़की )भारतीय राष्ट्रवादी सैनी समाज संगठन हरिद्वार उत्तराखंड के जिला पदाधिकारियों की एक जूम...
-
गंगा सभा ने की प्रदेश सरकार से हरिद्वार में अस्थि प्रवाह कर्म को करने की अनुमति देने की मांग श्री गंगा सभा अध्यक्ष और महामंत्री ने नगर विका...
No comments:
Post a Comment